Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
घर वापस लौटने पर नाबालिग पागलों जैसी हरकत करने लगी। अपना बदला हुआ नाम बताकर खुद का मुस्लिम वाला नाम बताने लगी। पूरे मामले को लेकर मानसरोवर थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की गई है।
पिता ने शिकायत में बताया कि 18 जून को उसकी नाबालिग बेटी सवाईमाधोपुर अपने मौसी के घर गई थी। मौसी की बेटी भी शिकायतकर्ता की बेटी के साथ जयपुर आ गई। सहेली के बर्थ-डे में जाने का कहकर दोनों बहनें घर से चली गई। उसके बाद उसकी बेटी घर नहीं आई।
काफी ढूंढने के प्रयास के दौरान पता चला कि चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी सोहेल खान नाम का लड़का उसे बहला-फुसलाकर किडनैप कर ले गया है। उसके बाद 24 जून को शिकायतकर्ता की बेटी घर वापस आ गई।
बेटी के घर आने के बाद वह पागलों जैसी हरकत करने लगी। खुद के असली नाम की जगह अपना नाम इस्मायरा खान बताने लगी। आरोप है कि किडनैप कर ले जाने वाला सोहेल खान ने नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की है।