Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के हवामहल सीट से नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सड़कों से अवैध मांस की दुकानों को हटाने का अल्टीमेटम दिया है। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को फ़ोन भी किया है और स्वयं जा कर अवैध तौर पर चल रहीं दुकानों को बंद भी करवाया।
विधायक की माँग पर अमल करने के लिए पुलिस ने 2 दिन का समय माँगा है। सोमवार (4 दिसंबर, 2023) को आचार्य बालमुकुंद के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो अपने क्षेत्र में अवैध दुकानें न चलने देने का ऐलान कर रहे हैं। बता दें हवामहल सीट से भाजपा के आचार्य बालमुकुंद ने कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को हरा कर जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला काँटे का था जिसके अंत में आचार्य बलमुकुन्द 900 वोटों से विजेता बने थे।
भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुंद पहले वीडियो में कई लोगों से घिरे नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में कुछ कागजात हैं। दूसरे हाथ में फोन स्पीकर पर है जिसकी दूसरी तरफ से किसी संबंधित अधिकारी की आवाज आ रही है। विधायक ने अधिकारी से सवाल किया कि क्या खुले में सड़क पर मांसाहार बेचा जा सकता है ? अधिकारी ने ‘बिलकुल नहीं’ का जवाब दिया। अगले सवाल के तौर पर भाजपा MLA ने अधिकारी से पूछा कि क्या वो खुलें में मांस बिक्री का समर्थन करते हैं तो अधिकारी ने फिर से जवाब में ‘न’ कहा।
अंत में आचार्य बालमुकुंद ने अधिकारी को शाम तक सड़क पर दिखने वाले तमाम नॉन वेज बेचने वाले ठेलों को हटाने के लिए कहा। इसके जवाब में अधिकारी ने ‘ठीक है’ कहा। बीजेपी MLA ने यह भी कहा कि वो शाम को अपने आदेश पर हुए अमल की रिपोर्ट फिर से माँगेंगे।
एक अन्य वीडियो में आचार्य बालमुकुंद को ये कहते सुना गया कि वो जयपुर में कोई भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं रहने देंगे। अफगानी नाम की एक नॉनवेज शॉप पर उनको अधिकारी से लाइसेंस लाने के लिए भी कहते सुना गया। वहीं एक वीडियो में आचार्य बालमुकुंद को एक नॉनवेज बेचने वाली दुकान के आगे खड़ा देखा जा सकता है। इस वीडियो में उन्हें कुछ पुलिसकर्मियों से बहस भी करते सुना जा सकता है।