एक बार फिर विवाह के बंधन में बंधेंगी जयपुर की IAS Tina Dabi, जानिए कौन है उनके मंगेतर

IAS Tina Dabi एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वह 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है।
प्रदीप गवांडे से शादी के बंधन में बंधने जा रही है IAS टीना डाबी
प्रदीप गवांडे से शादी के बंधन में बंधने जा रही है IAS टीना डाबी image credit- instagram

हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहने वाली IAS Tina Dabi एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है। टीना डाबी 2016 बैच की UPSC टॉपर रही है। वह 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को दोनों IAS जयपुर के निजी होटल में शादी करेंगे। दोनों की शादी के कार्ड भी बटने शुरू हो चुके है।

प्रदीप गवांडे ने मुख्य सचिव उषा शर्मा से की मुलाकात कर उन्हें शादी का दिया निमंत्रण दिया। मुख्य सचिव ने दोनों को शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें

IAS Tina Dabi ने सोशल मीडिया पर अधिकारिक तौर पर प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘मैं वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। साथ ही हैशटैग में फियोनसें भी लिखा।

चूरू जिले के कलेक्टर रह चुके 'प्रदीप गवांडे'

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले है। उन्होंने 2013 में यूपीएसी की परीक्षा क्लीयर की। वे चूरू जिले के कलेक्टर रह चुके है। प्रदीप गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले गवांडे MBBS भी रह चुके है।

 प्रदीप गवांडे और टीना डाबी
प्रदीप गवांडे और टीना डाबीImage credit - google

अतहर आमिर थे टीना के पहले पति

IAS Tina Dabi अप्रैल में प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले टीना 2018 में आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी पर यह शादी 2 साल से ज्यादा नहीं चल पाई। दोनों के बीच में 2020 मै आपसी सहमती से तलाक हो गया।

टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान
टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खानimage credit - google

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है टीना

2016 में UPSC टॉपर बनने के बाद टीना चर्चा में आई। उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फोलोवर्स काफी बढ़ गए। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वर्तमान में इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स है। बता दें कि टीना डाबी हर यूपीएससी एस्पीरेंट के लिए बहुत बड़ी इंस्पीरेशन है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनसे यूपीएससी क्लीयर करने के लिए टीप्स और बुक्स के बारे में पूछते रहते है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com