Jodhpur: सीएम के चहेते प्रत्याशी से कांग्रेसी खफा, RPSC सदस्य के बेटे को सूरसागर से टिकट देने का विरोध

Rajasthan Elections: सीएम गहलोत ने सूरसागर विधानसभा सीट से अयूब खान के बेटे शहजाद को टिकट दिला दिया। हाल ही में अयूब खान को गहलोत ने RPSC सदस्य बनाया था।
Jodhpur: सीएम के चहेते प्रत्याशी से कांग्रेसी खफा, RPSC सदस्य के बेटे को सूरसागर से टिकट देने का विरोध

Rajasthan Assembly Election 2023: जोधपुर के सूरसागर विधानसभा सीट से सीएम गहलोत की सिफारिश पर प्रोफेसर अयूब खान के बेटे शहजाद को टिकट दिया गया है। इससे क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता खासे नाराज हैं।

शहजाद के नाम के ऐलान के बाद से ही क्षेत्र में काफी विरोध-प्रदर्शन व नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहजाद जीताऊ उम्मीदवार नहीं है। शनिवार रात सूची आने के साथ ही लोगों का विरोध शुरू हो गया। शहजाद खान को प्रत्याशी बनाए जाने से अल्पसंख्यकों में ही नाराजगी देखने को मिल रही है।

पिता RPSC सदस्य, बेटे को दिया टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की उम्मीदवारों की छठी सूची में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश पर शहजाद खान को प्रत्याशी बनाया गया है।

शहजाद गत बार यहां से चुनाव लड़कर हारने वाले प्रोफेसर अयूब खान के बेटे हैं, जिन्हें हाल ही में सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया है।

इनके अरमानों पर फेरा पानी

जोधपुर की सूरसागर सीट से कांग्रेस के जिला उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान भी दावेदार थे। बताया जा रहा है कि सलीम खान के नाम को लेकर मुख्यमंत्री भी लोगों से बात कर चुके थे। उम्मीद थी कि सलीम खान का नाम इस सूची में घोषित होगा।

इसके चलते सूची आने से पहले ही सलीम खान के समर्थक काफी खुश थे। मिठाइयां तक बांट दी गई थी, लेकिन शहजाद का नाम आने पर उनकी खुशियों में अचानक विराम लग गया। अल्पसंख्यकों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जानबूझकर ऐसे प्रत्याशी को टिकट देते हैं जो जीत नहीं सके।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com