ATS और SOG की निगरानी में शुरू हुई लैब असिस्टेंट की परीक्षा, जानें क्या है आपके सेंटर का हाल

प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए 1681 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। सबसे ज्यादा 327 सेंटर जयपुर में है।
ATS और SOG की निगरानी में शुरू हुई लैब असिस्टेंट की परीक्षा, जानें क्या है आपके सेंटर का हाल

डेस्क से यशस्वनी की रिपोर्ट -

राजस्थान में आज से 1019 पदों के लिए लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है। यह परीक्षा 30 जून तक 3 दिन में छह पारियों में होगी। इस परीक्षा में 5 लाख 47 हजार 501 परिक्षार्थियोंं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

प्रदेशभर में बनाए गए 1681 सेंटर

प्रदेशभर में इस परीक्षा के लिए 1681 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। सबसे ज्यादा 327 सेंटर जयपुर में है। एग्जाम के पहले दिन कैंडिडेट्स को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही एंट्री दी गई। इस दौरान नकल और धांधली रोकने के लिए SOG (Special Operations Group) और ATS (Anti-Terror Squad) की टीम भी तैनात की गई है।

कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 28, 29 और 30 जून को किया जायेगा। परीक्षा के आराम और सफल नियंत्रण के लिए कलक्ट्रेट जयपुर के रूम नंबर 116 में एक नियंत्रण रूम की व्यवस्था की गई है, जिसका टेलीफोन नम्बर- 0141-2206699 रहेगा।

जिला कलक्टर राजन विशाल ने बताया कि कंट्रोल रूम 26 से 27 जून तक प्रातः 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक तथा 28, 29 एवं 30 जून को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति के उपरान्त समस्त कार्य पूर्ण होने तक संचालित रहेगा। इस परीक्षा से कुल 1012 पदों पर भर्ती होगी।

जानें परीक्षा का समय

प्रयोगशाला सहायक (science) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा के पहले चरण का प्रथम पेपर 28 जून (मंगलवार ) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पहले चरण का दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से श्याम 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसी परीक्षा का दूसरा चरण का पहला पेपर 29 जून (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

प्रयोगशाला सहायक (Geography) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 30 जून (गुरुवार) को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं प्रयोगशाला सहायक (home Science) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 30 जून को दोपहर 3.00 बजे से श्याम 6.00 बजे तक आयोजित की जायेगी।

ATS और SOG की निगरानी में शुरू हुई लैब असिस्टेंट की परीक्षा, जानें क्या है आपके सेंटर का हाल
US: सड़क किनारे ट्रक में मिले 46 प्रवासियों के शव, अवैध रुप से देश में घुसने की कर रहे थे कोशिश

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com