दिल्ली की तर्ज पर बनाए राजस्थान विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान व पूर्व एमएलए, एमपी, जज, आईएएस समेत 7 कैटेगरी में आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर आवेदन पत्र उपलब्ध हो गया है।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ने अपने सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदनकर्ता द्वारा क्लब की आजीवन, साधारण, विशेष, सामान्य, अनिवासी व व्यक्तिगत विदेशी, अस्थाई और संस्थागत सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का निर्माण 1 लाख 95 हजार फीट में किया गया है।
विधानसभा के समीप 4948 वर्गमीटर भूखण्ड पर लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से क्लब का निर्माण किया गया है। क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरों का निर्माण किया गया है।
गैरतलब है कि देश की विधानसभाओं में राजस्थान विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है, जिसके पास कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में क्लब बनाया गया है।
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बायलॉज के अध्ययन के बाद जयपुर के क्लब के लिए विधायकों और राजस्थान से सांसदों की फीस 50 हजार निर्धारित की है।
अलग-अलग फील्ड के व्यक्ति के लिए आजीवन 7 लाख फीस रहेगी। संबंधित फील्ड में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति की फीस एक से सवा लाख रु. होगी।
विधानसभा की ओर से प्राइवेट क्लबों के फीस स्ट्रक्चर का भी अध्ययन किया गया है। इसके बाद ही यह निर्धारण किया गया है। अब अवार्डी किस स्तर के होंगे, यह गवर्निंग बॉडी तय करेगी।