सांसद ने कर दिया मोदी-शाह के विजन को खराब, वरिष्ठ नेताओं के षंडयत्र से मसूदा के अभिषेक का कटा टिकट

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं। इसी बीच अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है, जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ता पर विश्वास नहीं दिखाया और एक चैनल की प्रयोजित खबर को आधार मानकर युवा नेता को चुनाव से बाहर कर दिया है।
सांसद ने कर दिया मोदी-शाह के विजन को खराब, वरिष्ठ नेताओं के षंडयत्र से मसूदा के अभिषेक का कटा  टिकट
सांसद ने कर दिया मोदी-शाह के विजन को खराब, वरिष्ठ नेताओं के षंडयत्र से मसूदा के अभिषेक का कटा टिकट

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं। इसी बीच अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है, जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ता पर विश्वास नहीं दिखाया और एक चैनल की प्रयोजित खबर को आधार मानकर युवा नेता को चुनाव से बाहर कर दिया है।

राजस्थान के वरिष्ठ नेता रच रहे षंडयत्र

भाजपा ही संघ के विजन को खराब कर रही है। एक न्यूज चैनल के प्रयोजित समाचार को देखने के बाद अपने ही कार्यकर्ता के राजनीतिक करियर को खराब कर रही है।

जबकी मोदी और शाह युवाओं को मौका दे रहे हैं, तो राजस्थान के नेता षंडयत्र रच रहे हैं। वरिष्ठ नेता राजस्थान में नए नेताओं को तैयार नहीं करना चाहते है, जिससे उनकी जमी-जमाई राजनीति चलती रहे।

सांसद और एक बड़े न्यूज चैनल की नासमझी के कारण एक हिंदू को मुस्लिम करार दे दिया गया था। जबकी भाजपा के आलाकमान ने सुनी-सुनाई बातों को ध्यान में रखकर कट्‌टर हिंदू का ही टिकट काट दिया।

जानिए क्या था मामला

भाजपा ने 5 नवंबर को मसूदा से अभिषेक सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था। चुनाव में नामांकन से पहले देर रात पार्टी ने उनकी जगह वीरेंद्र कानावत को प्रत्याशी बना दिया।  

इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि उनके द्वारा पार्टी को राजपूत- रावत करना बताया गया था। उन पर आरोप लगाए गए कि वे राजपूत- रावत नहीं मेहरात समाज से  हैं, जो कन्वर्टेड मुस्लिम में आते है।

 इसी की वजह से पार्टी ने चंद घंटे में ही अपने फैसले को बदला दिया। अभिषेक सिंह  सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं।

आगे भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे अभिषेक

हालांकि टिकट बदलने पर अभिषेक सिंह का कहना है कि पार्टी ने उन्हें मसूदा से प्रत्याशी बनाया था, जो उनके लिए गौरव की बात है।  

इसके लिए वे संगठन के आभारी हैं । टिकट रावत-राजपूत लिखने की वजह से काटा गया है जोकि गलत है। पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत इसे बदला है।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी का विषय है, जिस पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है। इसका न तो मुझे और न ही समाज में कोई रोष है। वे आगे भी पार्टी के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे।

सांसद ने कर दिया मोदी-शाह के विजन को खराब, वरिष्ठ नेताओं के षंडयत्र से मसूदा के अभिषेक का कटा  टिकट
नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की तीसरी पत्नी व बेटा आए सामने, नामांकन रद्द करवाने की मांग

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com