Rajasthan: ED के बाद अब IT; गहलोत के मंत्री आंजना के दफ्तर पर छापे से गरमाएगी सियासत!

IT Entry After ED in Rajasthan: विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान में ईडी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग की रेड से सियासत गरमाने वाली है।
Rajasthan: ED के बाद अब IT; गहलोत के मंत्री आंजना के दफ्तर पर छापे से गरमाएगी सियासत!

IT Entry After ED in Rajasthan: राजस्थान के सहकारिता मंत्री और निम्बाहेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के उदयपुर में ऑफिस चेतक इंटरप्राइजेज पर मुंबई से आई इनकम टैक्स विभाग की 6 टीमों ने शनिवार को रेड डाली है। यहां नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज होते हैं। विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार शाम 4:30 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने यहां एंट्री की तो आंजना का स्टाफ चौंक गया। शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब छह गाड़ियों में टीमें यहां पहुंचीं। रेड के दौरान आंजना निम्बाहेड़ा में प्रचार कर रहे थे।

बता दें इससे पहले अभी गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के 12 स्थानों पर कार्रवाई की, जिस पर कांग्रेस ईडी और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई। आरोप-प्रत्यारोप के दौर अभी तक चल रहे हैं।

इस फर्म के जरिए होते हैं नेशनल हाईवे के काम

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ऑफिस में पहुंचते ही स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद यहां मौजूद स्टाफ से ऑफिस से संबंधित डॉक्युमेंट्स मांगे गए। टीम एक-एक फाइल को खंगाल रही है। बता दें कि इस फर्म के जरिए नेशनल हाईवे से जुड़े काम होते हैं। शाम साढ़े सात बजे 3 टीमें वापस रवाना हो गई।

अभी ईडी की कार्रवाई पर छिड़ा हुआ है संग्राम

गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के 12 स्थानों पर कार्रवाई की। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इसमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हुई। वहीं, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से जुड़े 7 स्थानों पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की। ईडी की इस कार्रवाई के बाद शुरू हुई सियासत का दौर अभी थमा भी नहीं है कि अब आईटी की इस रेड से फिर सियासत गरमाने वाली है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com