Rajasthan: जोधपुर हत्याकांड के बाद दिव्या मदेरणा को सताया डर, कहा- "MLA होने के बावजूद मैं भी सेफ नहीं"; देखें VIDEO

Jodhpur News: जोधपुर हत्याकांड के बाद ओसिंया से विधायक दिव्या मदेरणा ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि महिला विधायक होने के बावजूद मैं राजस्थान में सुरक्षित नहीं हूं।
Rajasthan: जोधपुर हत्याकांड के बाद दिव्या मदेरणा को सताया डर, कहा- "MLA होने के बावजूद मैं भी सेफ नहीं"; देखें VIDEO
Updated on

MLA Divya Maderna Statement: राजस्थान के जोधपुर के ओसिंया इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। पहले से बदतर राजस्थान की कानून व्यवस्था पर एक और दाग लग गया।

मामले को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर वहीं कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने यह कह कर कि "MLA होने के बावजूद मैं ही राजस्थान में सुरक्षित नहीं हूं..." अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इसे लेकर भी विपक्ष हमलावर है।

Since Independence पर देखें Video जिसमें दिव्या मदेरणा क्या कुछ कह रहीं...

ओसिंया से विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि 'महिला विधायक होने के बावजूद मैं राजस्थान में सुरक्षित नहीं हूं। मैंने अपने ऊपर होने वाले संभावित हमलों के बारे में कई बार शिकायत की है।

हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। वे अक्सर मेरे घर के पास से गुजरते हैं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। मैं सरकार से जोधपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने की अपील करता हूं।’

विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा, ‘मेरे ऊपर हमला होता है। पुलिस सुरक्षा में जा रही थी। दो दिन से लगातार जा रही थी। आईजी उस फाइल को सिरोही भेज देते हैं। एफआईआर के नाम पर खानापूर्ती करते है।

लेकिन ओसिंया की जनता के साथ अन्याय नहीं होगा। मुझे लगता है आईजी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रहे। उनकी वजह से जोधपुर में क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है। आईजी को फौरन PHQ अटैच कर देना चाहिए।’

जानें जोधपुर में क्या हुआ?

जोधपुर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। परिवार के चारों सदस्यों के शव जली हुई हालत में मिले थे। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि परिवार के ही एक युवक ने की थी। यह युवक हत्या के शिकार हुए दंपति का भतीजा है।

पुलिस ने आरोपी युवक पप्पूराम (19) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के शिकार हुए पुनाराम के भैराराम समेत दो और भाई हैं। इनमें एक भाई का कोई उत्तराधिकारी नहीं है। जबकि दूसरे भाई भैराराम का एक बेटा पहले गुजरात के सूरत में रहता था। वहां उसने आत्महत्या कर ली थी।

उसके बाद से भैराराम को इस बात को लेकर शक था कि उसके भाई पूनाराम ने उसकी हत्या करवाकर आत्महत्या का रंग दे दिया है। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद रहता था।

भैराराम को इस बात का भी शक था कि कहीं पुनाराम तीसरे भाई की जमीन ना बेच दे। पिछले दिनों पुनाराम और भैराराम में विवाद हो गया।

भैराराम ने फिर पूनाराम पर अपने बेटे की हत्या कर देने का आरोप लगाया। इस पर आवेश में आकर पूनाराम ने कह दिया कि हां मैने तेरे बेटे की हत्या करवाई है क्या कर लेगा?

उसके बाद से भैराराम का सबसे छोटा बेटा पप्पूराम मन ही मन में अपने भाई की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई और पूरा परिवार खत्म कर दिया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com