
Rajasthan: भारत में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा बैन होने के कारण इन कंपनियों ने मोबाइल एप्प के माध्यम से लोगों को ट्रेडिंग के नाम पर सट्टा खिलाते थे।
भारत में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा बैन होने के बावजूत अवैध रूप से संचालन हो रहा था। ये कंपनिया ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप्प के माध्यम से काम कर रही थी।
राजस्थान आयकर विभाग की शाखा ने 38 ऐसी कंपनियों का खुलासा किया जिनमे ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को सट्टा खिलाया जाता था।आईपीएल के दौरान इन कंपनियों ने 1500 करोड़ रुपए का लेनदेन किया था।
इन कंपनियों को वन पर्सन के नाम पर चलाया जा रहा था। इसमें कुछ कंपनी बंद हो चुकी है और कुछ को बंद करने का काम चल रहा था।
आयकर विभाग की शाखा ने इन कंपनियों के 70 से ज्यादा बैंक एकाउंट को सीज कर दिया है।
नवंबर 2022 को बीकानेर में इसका पहला मामला सामने आया था। इसके बाद आयकर विभाग ने राजस्थान,दिल्ली और गुजरात में 38 कंपनियों पर जाँच शुरू की। जाँच में पता चला कि ये कंपनियां सिर्फ कागजों में ही चल रही हैं। ये कंपनियां केवल एक दूसरे को ही लेनदेन करती थी।
ये कंपनिया ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप्प के माध्यम से लोगों को कॉइन खरीदने के लिए बोलती थी। इन कॉइन के आधार पर सटोरिये सट्टा लगाते थे। सट्टा वाली राशि को ये लोग फर्जी कमॉडिटी ट्रेडिंग में दिखाकर दो नम्बर से 1 नम्बर में चेंज कर लेते थे। इन लोगों का देश छोड़ने का प्लान था लेकिन पहले ही आयकर विभाग की नजर में आ गये।