Rajasthan: भजन ब्रिगेड़ तैयार, 22 ने ली शपथ; राजस्थान कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री

Rajasthan Cabinet Expansion : राजस्थान में भजन लाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। शनिवार को 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल में युवा जोश, नई सोच के साथ अनुभव भी देखने को मिलेगा।
Rajasthan: भजन ब्रिगेड़ तैयार, 22 ने ली शपथ; राजस्थान कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री
Updated on

Cabinet Expansion in Rajasthan Live: राजस्थान में 27 दिन बाद आखिरकार भजन लाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री शामिल हैं।

बड़ी बात यह है कि भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों में से 17 मंत्री ऐसे हैं, जो पहली बार राज्य में मंत्री बने हैं। वहीं, यदि सीएम और डिप्टी सीएम को भी शामिल किया जाए तो 25 में से 20 नए मंत्री हैं, जिन्हें मंत्री पद का कोई अनुभव नहीं है। मंत्रिमंडल की खास बात यह है कि इसमें प्राय: सभी जातियों को तवज्जो दी गई है।

सीएम-डिप्टी सीएम समेत कुल 25 मंत्री

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम को मिलाकर अब सरकार के मंत्रियों की संख्या 25 हो गई है। राजस्थान में कोटे के हिसाब से 30 मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में अब 5 मंत्रियों की जगह खाली है। जिन 22 विधायकों ने शपथ ली है, उनमें 16 पहली बार मंत्री बने हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो उसमें परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ अन्य विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा।

मंत्रिमंडल में यूं साधा सभी जातीयों को

  • ब्राह्मण: सीएम भजनलाल, राज्य मंत्री संजय शर्मा

  • राजपूत: डिप्टी सीएम दीया कुमारी, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  • जाट: कन्हैयालाल चौधरी, सुमित गोदारा, झाबर सिंह खर्रा, विजय सिंह चौधरी

  • माली: अविनाश गहलोत

  • सिख: सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

  • एसटी: किरोड़ीलाल मीणा, बाबूलाल खराड़ी, हेमंत मीणा

  • एससी: डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, मंजू बाघमार

  • वैश्य: गौतम कुमार दक

  • पटेल: जोगाराम पटेल

  • विश्नोई: केके विश्नोई

  • गुर्जर: जवाहर सिंह बेढम

  • धाकड़: हीरालाल नागर

  • देवासी: ओटाराम देवासी

  • कुमावत: जोराराम कुमावत

  • रावत: सुरेश सिंह रावत

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com