Rajasthan: धर्मांतरण पर ईसाई और हिंदूवादी संगठन हुए आमने-सामने, जूतम पैजार के बाद मची भगदड़

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में रविवार को धर्मांतरण के मामले को लेकर हिन्दूवादी और ईसाई संगठन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर जूतम पैजार हुआ और कुर्सियां चलीं।
Rajasthan: धर्मांतरण पर ईसाई और हिंदूवादी संगठन हुए आमने-सामने, जूतम पैजार के बाद मची भगदड़
Updated on

Hanumangarh News: राजस्थान में इन दिनों धर्मांतरण के मामलों को लेकर आए दिन बवाल मच रहा है। अबकी बार यह बवाल हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में बरपा है। यहां रविवार को एक मैरिज पैलेस में ईसाई मिशनरी के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया। यहां ईसाई और हिंदूवादी संगठन आमने-सामने हो गए।

कार्यक्रम को लेकर दोनों पक्षों में जोरदार भिड़ंत हो गई और वहां जमकर कुर्सियां चली। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी-अपनी जान बचाई।

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप है ईसाई मिशनरी लोगों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवा रही थी। उसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम से करीब आधा किलोमीटर दूर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। उसके बाद ईसाई मिशनरी से संबंधित लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी के लोगों ने हम पर हमला कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह शेखावत का आरोप है कि हिन्दू संगठन पर ही हमला हुआ और पीलीबंगा पुलिस उनको ही उठाकर थाने में ले आई।

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों और ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि उसको बहला फुसलाकर धर्मांतरण के लिए बुलाया गया था। जब उसने धर्मांतरण नहीं किया तो उससे गाली गलौज किया गया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस ने अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जयपुर में भी सामने आया था धर्मांतरण का केस

उल्लेखनीय है कि हाल ही में धर्म परिवर्तन का एक मामला राजधानी जयपुर में भी सामने आया था। यहां एक लड़की बीते दिनों गायब हो गई थी। लड़की दो-तीन बाद वापस घर लौट आई थी। लड़की के पिता का आरोप था कि घर वापस लौटने के बाद उसका व्यवहार बदल गया और वह अपना नाम भी ईस्मायरा खान बताने लगी।

लड़की पिता ने इस संबंध में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी सोहेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने सोहेल को गिरफ्तार कर लिया था।

Rajasthan: धर्मांतरण पर ईसाई और हिंदूवादी संगठन हुए आमने-सामने, जूतम पैजार के बाद मची भगदड़
Love Jihad in Rajasthan: उदयपुर में मो. आसिफ की हिंदू युवती को धमकी- 'बुर्का पहनो वर्ना...'; चुरू में हिंदू बेटी से निसार ने किया रेप
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com