Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी का विद्याधर नगर सीट से टिकट कटने से नाराज राजवी और उनके समर्थक 23 अक्टूबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम से अपना दम दिखा सकते हैं। दरअसल, 23 अक्टूबर को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी दिवस है। इस मौके पर विद्याधर नगर स्थित समाधी स्थल पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा। सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कई केंद्रीय मंत्री, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, विधायक और सांसद इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। बता दें कि नरपत सिंह राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दामाद हैं।
यूं तो यह कार्यक्रम भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी दिवस का होगा, लेकिन इसका असली मकसद नरपत सिंह राजवी की ओर से अपना शक्ति प्रदर्शन करना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर राजवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी की है, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई है। हालांकि अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि पहले समाधी स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा और उसके बाद स्टेडियम में सभा होगी।
मिली जानकारी के अनुसार राजवी ने अपने क्षेत्र के भाजपा पार्षदों, प्रबुद्धजनों के साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है। करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारों की तादाद में लोग खाचरियावास और सीकर जिले से भी आएंगे।
गौरतलब है कि भाजपा इस वर्ष को भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी के रूप में मना रही है। इसके कार्यक्रमों की शुरूआत शेखावत के पैतृक गांव खाचरियावास से मई के महीने में हुई थी। भाजपा की कोशिश थी कि शेखावत के नाम पर राजपूत वोटबैंक को साधा जाए। यही कारण था कि बीजेपी संगठन की ओर से बड़ा कार्यक्रम पहली बार खाचरियावास में किया गया। अब 23 अक्टूबर को शेखावत का जन्म शताब्दी दिवस है, लेकिन भाजपा की ओर से अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। ऐसे में राजवी अपने स्तर पर ही यह पूरा कार्यक्रम करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा ने इस बार विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। इस बार दीया कुमारी को टिकट दिया गया है। दिया वर्तमान में राजसमंद से सांसद हैं। माना जा रहा है कि यदि राजवी विधायक प्रत्याशी दीया कुमारी से मुखर हो जाते हैं तो चुनाव के दौरान उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।