Rajasthan: बयान देकर घिरे सीएम गहलोत; कांग्रेस विधायक बोले- 'हमने नहीं लिए BJP से पैसे, CM बताएं किसे मिले'

Rajasthan Congress Politics: कांग्रेस विधायकों ने साफ कहा कि बीजेपी की ओर से उन्हें कोई पैसे नहीं दिए गए हैं। अगर सीएम गहलोत के पास ऐसी कोई जानकारी है तो साझा क्यों नहीं करते?
Rajasthan: बयान देकर घिरे सीएम गहलोत; कांग्रेस विधायक बोले- 'हमने नहीं लिए BJP से पैसे, CM बताएं किसे मिले'
Updated on

Rajasthan Congress Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं। अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर अमित शाह से पैसे लेने का आरोप लगाया है, लेकिन गहलोत यह बयान देकर अपनों में ही घिर गए हैं।

दरअसल अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर अमित शाह से पैसे लेने का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया। इसको लेकर बीजेपी तो खफा है ही, साथ ही कांग्रेस के विधायकों में भी गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि सचिन पायलट गुट और बीजेपी नेताओं पर सीएम अशोक गहलोत ने 10-10 करोड़ के लेनदेन का खुला आरोप लगाया। इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जैसे सीएम गहलोत ने इतना बड़ा बयान देने के लिए यही समय क्यों चुना? उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ क्यों की? अशोक गहलोत के इतने बड़े आरोप के बाद भी सचिन पायलट शांत क्यों हैं?

विधायक बोले- 'हमने नहीं लिया कोई पैसा'

कांग्रेस के विधायकों से जब अशोक गहलोत के बयान के बार पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी की ओर से विधायकों को कोई पैसे नहीं दिए गए हैं। अगर सीएम गहलोत के पास ऐसी कोई जानकारी है, तो साझा क्यों नहीं करते?

विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि मानेसर के बाद आलाकमान के सामने सभी बातें रख दी गई थीं। पैसे की बात कहां से आ गई? ये तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना होगा।

वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि हमें तो पैसे नहीं दिए, किसे दिए ये सीएम गहलोत बता सकते हैं। वहीं उन्होंने सवाल किया कि अगर शोभारानी का कदम बोल्ड तो हम कायर थे क्या?

मुरारी मीणा ने कहा कि बीजेपी से पैसे लेने की बात किस तरह से कही गई है, ये समझ से परे है। विधायकों ने बीजेपी से कोई पैसा नहीं लिया है।

सचिन पायलट करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

सीएम के आरोपों के बीच मंगलवार 12 राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि सचिन पायलट इस मामले में कुछ कह सकते हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि अभी वह इस विषय पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि जालंधर उप चुनाव में व्यस्त हैं।

क्या कहा था अशोक गहलोत ने?

बता दें कि धौलपुर में अशोक गहलोत ने कहा था मानेसर जाने वाले जिन-जिन विधायकों ने अमित शाह के पैसे लिए हैं, वह उन्हें वापस कर दें। अमित शाह के पैसे रखना ठीक नहीं हैं, वह खतरनाक आदमी हैं। यह बात उन्होंने सचिन पायलट गुट के नेताओं को निशाने पर रखकर कही थी।

इतना ही नहीं, उन्होंने वसुंधरा राजे की तारीफ करे हुए कहा था कि शोभा रानी समेत 3 विधायकों की वजह से कांग्रेस सरकार गिरने से बच गई थी। अशोक गहलोत का कहना था कि जब वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे, तब वसुंधरा राजे ने उन्हें यह जानकारी दी थी कि कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com