Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चूरू के तारानगर और झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन चुनावी सभा में क्रिकेट मूड में दिखे। उन्होंने चुनाव सभाओं में कहा कि कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रनआउट करने में लगे हैं। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राज में यहां शोभायात्रा तक निकलने नहीं देती है। वह देवी-देवताओं की शोभायात्रा पर रोक लगाती है, लेकिन आतंकी संगठन पीएफआई की रैली को बढ़ावा देती है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि राजस्थान में जादूगर की सरकार है तो वह छूमंतर करता रहता है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार आएगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और बीजेपी विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी। मोदी बोले आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।
मोदी ने प्रचार के दौरान एक बार फिर लाल डायरी के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा लाल डायरी का पन्ना खुलता है, गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है। लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे, आहिस्ता आहिस्ता खुल रहे हैं। इधर पन्ने खुलते हैं, उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है। गहलोत जी की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।
कांग्रेस के पेपर लीक माफियाओं ने युवाओं का भविष्य बेच दिया। बाजार में भविष्य बेचने वाली कांग्रेस को सजा जरूर दीजिए। कांग्रेस ने किसानों तक को नहीं छोड़ा। रूस-युक्रेन युद्ध के कारण खाद की कीमत कई गुना बढ़ गई, लेकिन भारत के किसानों को हमने खाद की कमी नहीं आने दी। पूरी दुनिया में यूरिया की एक बोरी 3 हजार रुपए में बिकती है, वही यूरिया हम हिंदुस्तान में किसानों को 300 रुपए से भी कम कीमत में दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसमें भी आपको लूट लिया।
अफसर बन गए यहां कोचिंग सेंटर पर छापा पड़ता है तो उसके तार कहां जुड़ते हैं? जादूगर के करीबी मंत्री के रिश्तेदार अफसर बन गए, लेकिन आपके बच्चे छन-छनकर बाहर हो गए। ये कैसा जादू है? आप लोग आश्वस्त रहिए, भाजपा सरकार बनते ही हर पेपर लीक और हर जादू की जांच होकर रहेगी।