Rajasthan Elections: कांग्रेस अपनी गारंटी बाबर और औरंगजेब के लिए रखे: हिमंत सरमा

Rajasthan Elections 2023: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को उसकी छद्म राजनीति के लिए लताड़ते हुए अपनी हिंदू राजनीति पर खुलकर बयान दिया।
Rajasthan Elections: कांग्रेस अपनी गारंटी बाबर और औरंगजेब के लिए रखे: हिमंत सरमा

Rajasthan Assembly Elections 2023: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस अपनी गारंटी बाबर और औरंगजेब के लिए रखे। राजस्थान की जनता को उनकी गारंटी की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने सचिन पायलट को गारंटी देकर वादा नहीं निभाया, उस कांग्रेस की गारंटी का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज गारंटी दिए फिरते हैं, लेकिन बीच-बीच में वे गायब हो जात हैं। लोग उनसे गारंटी वसूलने के लिए उन्हें कहां खोजते फिरेंगे? सरमा ने कहा कि गांरटी वे लोग देते हैं जो लोगों को ठगते हैं। कांग्रेस ने लोगों को बार-बार ठगा है, इसलिए एक बार फिर गारंटी देकर ठगना चाहती है।

मैं खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं

बिस्वा ने कहा कि 'मैं खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं, इसमें दिक्कत क्या है'। वे यहां कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर 'मैं हिंदू के लिए दो शब्द नहीं बोलूंगा तो, क्या बाबर और औरंगजेब के लिए बोलूंगा? भारत में हिंदू का मतलब है... वसुदेव कुटुंबकम।' असम के मुख्यमंत्री ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया।

मरते दम तक हिंदुओं का जयगान करेंगे

मुख्यमंत्री बिस्वा ने मीडिया से बातचीत कहा कि हिंदू कहता है कि पूरा विश्व मेरा कुटुंब है। अगर आप ऐसी संस्कृति का जयगान नहीं करोगे तो, किसका जयगान करोगे? उन्होंने प्रियंका गांधी को निशाना बनाते हुए कई उनको जाकर बोलिए...जब तक हमारी सांस रहेगी। तब तक हम हिंदुओं का जय गान करेंगे। अगर हम हिंदू के हित में नहीं बोलेंगे तो, क्या बाबर और औरंगजेब के लिए बोलेंगे!

कांग्रेस को छद्म राजनीति के लिए लताड़ा

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही 750 रुपए में गरीबों को गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं उन्होंने एक अन्य चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में लगभग आतंकवाद का खात्मा हो चुका है। उन्होंने राजस्थान में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को उनकी छद्म राजनीति के लिए जमकर लताड़ा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com