Rajasthan Elections: राष्ट्रवाद हमारी आत्मा और राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि: नितिन गड़करी

Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ने नितिन गड़करी जयपुर में केंद्र की योजनाओं के साथ पीएम मोदी का विजन बताया। उन्होंने कहा भाजपा का मूलमंत्र है सबका विकास, सबका साथ।
Rajasthan Elections: राष्ट्रवाद हमारी आत्मा और राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि: नितिन गड़करी
Updated on

Rajasthan Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि विकास को लेकर भाजपा हमेशा काम करती है। राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है और राष्ट्र सर्वोपरि भाव पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। पार्टी का मकसद सुशासन, विकास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक एवं सामाजिक चिंतन से अत्योदय तक दरिद्र को नारायण मानकर निरंतर सेवा करते रहना है। लोकतंत्र में जब हम सत्ता में रहते हैं तो गुड गवर्नेंस के साथ इन उद्देश्यों को पूरा करते हैं और विपक्ष में होने पर लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका में अपना काम करते हैं।

गिनाए केंद्र सरकार के काम

जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि आज भारत में 5 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार में पक्के घर दिए गए, जिसमें से 20 लाख परिवारों को राजस्थान में मकान मिले, भारत में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बने राजस्थान में 83 लाख परिवार को शौचालय मिले। वहीं, जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ से अधिक परिवारों को पानी मिला।

राजस्थान में 40 लाख से अधिक परिवारों को किसान सम्मान निधि के तहत पैसा मिला। राजस्थान में हमने 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और हमने देशभर में 10 करोड़ से अधिक माता बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं। जिसमें से राजस्थान के 70 लाख से अधिक परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचे।

केंद्र की योजनाओं से प्रदेश को मिला लाभ

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान देश में 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया गया, जिसमें करीब 4 करोड़ से अधिक राजस्थान के लाभार्थी हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी की है। लंबे समय से राजस्थान में पीने के पानी की उपलब्धता काफी कम थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन भी किया है।

उन्होंने कहा कि जब मैं जल संसाधन मंत्री था, तब करीब पांच योजनाएं ऐसी थी जिसका बड़े पैमाने पर राजस्थान को फायदा हुआ। मेरे कार्यकाल के समय लखवाड़ बहु उद्देश्य परियोजना जो 5747 करोड़ की थी और 40 साल से लटकी पड़ी थी, उसको हमने शुरू किया।

इसमें छह राज्यों को पानी मिलना था। जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में समझौता कराना था। कई सालों से इस तरह के 26 झगड़े चल रहे थे, जिसमें से हमने 19 झगड़ों को समाप्त करवाया। इस परियोजना को शुरू करने के बाद 79 प्रतिशत शुद्ध पानी मिलेगा और राजस्थान की 34 हजार हैक्टेयर जमीन इससे सिंचिंत होगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com