Rajasthan Elections: राहुल को भारत माता से चिढ़! बोले- "पता करना है भारत माता कौन है?"

Rajasthan Elections 2023: हमेशा की तरह राहुल गांधी अपने भाषणों में बचकाने जैसी बाते करते दिखे। राजस्थान की चुनाव सभाओं में भारत माता के प्रति भी उनकी खीज नजर आई।
Rajasthan Elections: राहुल को भारत माता से चिढ़! बोले- "पता करना है भारत माता कौन है?"

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोठड़ा (बूंदी) और दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय का नारा लगता है, लेकिन ये भारत माता कौन है? मुझे पता लगाना है कि भारत माता में कौन-कौन लोग हैं। जिनसे भारत माता है वो आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने, मैं ये जानना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि अगर हमें इस देश में मालूम ही नहीं कि गरीब कितने, अमीर कितने तो भारत माता की जय का मतलब क्या है? इसलिए इस देश को एक क्रांतिकारी काम करना है।

जातिगत पॉलिटिक्स

जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए राहुल गांधी बोले, हम जातिगत जनगणना करवाएंगे। देश में पिछड़ों की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन दलितों को चलाने में इनकी कोई भूमिका नहीं है। देश को विधायक या सांसद नहीं चलाते। देश को सरकार के अफसर चलाते हैं।

मैंने पार्लियामेंट में नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि आप अपने आपको ओबीसी कहते हो, लेकिन देश को जो 90 अफसर चलाते हैं उसमें से ओबीसी, दलित, आदिवासी कितने हैं? नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोले।

ओछे बोल, हेट स्पीच

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति जनगणना नहीं कर सकता। मोदी लगातार अपने उद्योगपति मित्रों का पैसा माफ कर रहे हैं। 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। मोदी ने कोविड के समय पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को मरवा दिया।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के 24 घंटे टीवी पर दिखने पर भी आपत्ति जताई है। वो बोले राजस्थान में हर किसी का फ्री में इलाज हो रहा है। कैंसर हुआ, लिवर प्रॉब्लम हो या डायबिटीज। हमारा पैसा आपकी जेब में जा रहा है। उनका पैसा अडानी की जेब में जा रहा है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे दिखता हैं, लेकिन टीवी है किसका ये भी अडानी का है।

यह भी बोले राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हम दलितों के हित में हैं। इस बार हमने दलित को मारने वाले कांग्रेस विधायक को टिकट नहीं दिया। भाजपा ने एकदम से उसको टिकट दे दिया। ये उनकी सोच है। हक देने का समय आया तो मोदी जी कह रहे हैं कोई जात नहीं है, लड़ाने का समय आया तो सब पैदा हो जाते हैं, ये उनकी विचारधारा है। इसलिए मैं कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर चला हूं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com