Rajasthan: शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक; आधा घंटे हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उतरने की इजाजत

Rajasthan Elections: ब्यावर के विजय नगर में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने से आधे घंटे हवा में ही रहा अमित शाह का हेलीकॉप्टर। पहले नागौर के परबतसर में प्रचार रथ पर गिरा था एचटी लाइन का तार।
Rajasthan: शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक; आधा घंटे हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उतरने की इजाजत
Updated on

Rajasthan Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान शुक्रवार को उनकी सुरक्षा में एक बार फिर गंभीर खामी सामने आई। पुलिस और प्रशासन में आपसी तालमेल नहीं होने से शाह का हेलीकॉप्टर करीब आधा घंटे हवा में घूमता रहा। प्रशासन की तरफ से निर्धारित समय पर लैंड की इजाजत नहीं मिलने से उनका हेलीकॉप्टर 30 मिनट तक हेलीपेड के ऊपर ही मंडराता रहा।

इसके चलते शाह करीब आधा घंटे देरी से विजय नगर के सभा स्थाल पहुंचे। बता दें इससे पहले बता दें इससे पहले नागौर में प्रस्तावित सभा के दौरान परबतसर में भाजपा का प्रचार रथ एचटी लाइन से छू जाने से तार टूटकर गिर गया था। रथ में अमित शाह भी सवार थे।

आधा घंटे तक नहीं मिली उतरने की इजाजत

शुक्रवार को अमित शाह की ब्यावर के विजय नगर में शाम 4 बजे जनसभा प्रस्तावित थी। इसके चलते शाह चार्टर प्लेन से अपरान्ह 3:45 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उनको विजय नगर सभा स्थल तक हेलीकॉप्टर से जाना था। शाह के हेलीकॉप्टर ने किशनगढ़ एयरपोर्ट से विजय नगर स्थित हेलीपेड तक पहुंचने के लिए अपने निर्धारित समय पर उड़ान भर ली।

करीब पंद्रह मिनट में ही शाह का हेलीकॉप्टर विजय नगर स्थित हेलीपेड के ऊपर पहुंच गया, लेकिन यहां करीब 30 मिनट तक शाह के हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए हरीझंडी नहीं मिली। तय समय पर लैंड की स्वीकृति नहीं मिलने से शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपेड के ऊपर हवा में ही घूमता रहा।

हो सकती थी बड़ी घटना

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कोई भी बड़ी घटना भी हो सकती थी। तय समय पर हेलीकॉप्टर के लैंड नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एहतियात के लिए पुलिस के सशस्त्र जवनों ने सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपेड को घेर लिया। संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शाह का हेलीकॉप्टर शाम 4:45 बजे हेलीपेड पर लैँड कर पाया, जहां से उनका कारों काफिला सभा स्थल के लिए रवाना हुआ।

पहले भी हो चुकी सुरक्षा में चूक

बता दें इससे पहले 7 नवंबर को नागौर में प्रस्तावित सभा के दौरान परबतसर में भाजपा का प्रचार रथ एचटी लाइन से छू जाने से तार टूटकर गिर गया था। प्रचार रथ में अमित शाह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी बैठे हुए थे। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना को भी शाह की सुरक्षा में बड़ी खामी मानी गई थी। इस मामले में भी फिलहाल अभी जांच जारी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com