Sachin Pilot-Sara Divorce: कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा से तलाक ले चुके हैं। इसका खुलासा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल पायलट के हलफनामे से हुआ है। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं।
सचिन पायलट ने टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 31 अक्टूबर 2023 को अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें पत्नी के नाम वाले कॉलम में उन्होंने तलाकशुदा लिखा है। इससे पहले 2018 में चुनावी हलफनामे में उन्होंने सारा को पत्नी बताया था। वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों ने तलाक कब लिया।
हालांकि बताया जा रहा है कि सचिन और सारा के बीच तलाक की खबरें कई बार सामने आईं, लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। यहां तक कि तलाक की भनक भी किसी को नहीं लगी। दोनों के बीच कब तलाक हुआ यह अभी सामने नहीं आ पाया है। सचिन पायलट की ओर से मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से भरे गए नामांकन के दौरान साथ फाइल किए गए हलफनामे से तलाक की बात पहली बार सार्वजनिक हुई है।
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 15 जनवरी 2004 को हुई थी। दोनों के आरन और विहान नाम के दो बच्चे हैं। सारा अब्दुल्ला और सचिन पायलट की शादी काफी चर्चित रही थी। इनके अलग होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी, लेकिन इसकी पुष्टि हुई है सचिन पायलट द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर भले गए हलफनामे से। सचिन पायलट ने इसमें बताया है कि उनके दोनों बच्चे उन्हीं पर आश्रित हैं।
सचिन पायलट के हिंदू हैं और सारा के मुस्लिम धर्म से होने के कारण दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे। शादी के बाद सचिन और सारा साथ रहने लगे। कुछ समय बाद सचिन का परिवार तो मान गया लेकिन सारा का परिवार लंबे समय तक खफा रहा। सारा ने अपने परिवार को साफ बता दिया कि वे अपना फैसला नहीं बदलेंगी। आखिर सारा के परिवार को भी बेटी के प्यार के आगे झुकना पड़ा।
सचिन पायलट ने साल 2018 के चुनावी हलफनामे में सारा अब्दुल्ला की संपत्ति की भी जानकारी दी थी, लेकिन इस बार के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है। इससे पहले भी साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थी, लेकिन तब सचिन ने इसका खंडन किया था। साल 2018 में जब सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री बने थे, तो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सारा अपने पिता फारूक अब्दुल्ला और दोनों बेटों आरन-विहान के साथ शामिल हुईं थी।