Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) 16 नवंबर को जनता के बीच रखेगी। इस संकल्प पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे। संकल्प पत्र में कई लोक लुभावनी घोषणाओं के साथ पांच साल में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का भी लेखा-जोखा होगा। कांग्रेस की '7 गारंटी कैंपेन' के बीच ये माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में आम आदमी को राहत देने वाली कई बड़ी घोषणाओं को शामिल किया जा सकता है।
जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे भाजपा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। भाजपा की सरकार बनती है तो पांच साल का क्या विजन रहेगा, उसको लेकर अपना घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने इस बार संकल्प पत्र नाम दिया है, उसे जारी करने जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर को यह संकल्प पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे।
संकल्प पत्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद पांच साल तक किए जाने वाले कामों का लेखा-जोखा होगा। संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बनी समिति ने लगभग अपना काम पूरा कर लिया है।
भाजपा के संकल्प पत्र में स्थानीय मुद्दों के साथ विकास का लेखा-जोखा भी होगा। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में संकल्प पत्र जारी कर दिया है। माना जा सकता है कि राजस्थान के लिए जारी होने वाले संकल्प पत्र में वहां की छाया नजर आएगी। छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी महिलाओं, युवाओ और किसानों पर फोकस किया जा सकता है।
संकल्प पत्र में मुख्य रूप से कांग्रेस की 7 गारंटियों का जवाब समावेश किया जाएगा। इस संकल्प पत्र के जरिए ही भाजपा कांग्रेस की गारंटी पर सवाल उठाने के साथ जवाब शामिल करेगी। पत्र में मुख्य रूप से पेपर लीक, बेरोगारी, भ्रष्टाचार के साथ महिला सुरक्षा को लेकर मेगा प्लान जनता के सामने रखा जा सकता है।
इस बार बीजेपी संकल्प पत्र में वित्तीय प्रबंधन को भी शामिल करेगी, यानी योजना के लिए पैसा कहां से आएगा और किस तरह खर्च किया जाएगा? इसके बारे में इस संकल्प पत्र में उल्लेख किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस सरकार की चुनावी साल में हुई घोषणाओं पर बीजेपी ने यही कहते हुए सवाल उठाया है कि बिना वित्तीय प्रबंधन के घोषणाएं की जा रही हैं जो पूरी नहीं की जा सकती हैं। ऐसे में बीजेपी अपने संकल्प पत्र में इस बात का विशेष ख्याल रखेगी कि जो भी घोषणा की जा जाए, उसका वित्तीय मैनेजमेंट हो, ताकि कांग्रेस को कोई आरोप लगाने का मौका नहीं मिले।