Rajasthan News: गुढ़ा ने स्पीकर के सामने लहराई लाल डायरी, विधानसभा में हंगामा; देखें VIDEO

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में AAJ राजेंद्र गुढ़ा के पहुंचते ही जमकर हंगामा हुआ। राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी लेकर विधानसभा में पहुंचे थे।
Rajasthan News: गुढ़ा ने स्पीकर के सामने लहराई लाल डायरी, विधानसभा में हंगामा; देखें VIDEO
Rajasthan News: गुढ़ा ने स्पीकर के सामने लहराई लाल डायरी, विधानसभा में हंगामा; देखें VIDEO

Rajasthan News: दरअसल, ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ वारदातों, अत्याचारों को लेकर अपनी सरकार को घेरा था जिसके बाद गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया।

बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। जिसके चलते राजेंद्र गुढ़ा आज विधानसभा कार्यवाही में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे।

संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल राजेंद्र गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे। विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराने लगे। राजेंद्र गुढ़ा ने संसदीय कार्य मंत्री का माइक भी नीचे कर दिया।

धारीवाल और राजेंद्र गुढ़ा के बीच तकरार बढ़ने पर कांग्रेस विधायक रफीक खान बीच में आ गये। जिसके बाद रफीक और राजेंद्र गुढ़ा के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई जिसके बाद मार्शल बुलाकर राजेंद्र गुढ़ा को सदन से बाहर निकाल दिया गया। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि पहले सीएम ने रसगुल्ले दिए और आज मुझे घूंसे मार रहें हैं।

राजेंद्र गुढ़ा मीडिया से बात करते हुए रोने लगे। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझे सदन में बोलने नहीं दिया गया। मेरे साथ सदन में कांग्रेसी मंत्रियों-विधायकों ने मारपीट की और धक्का दिया गया जिसके कारण स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।

कांग्रेस के ज्यादातर मंत्री और विधायक बलात्कारी: राजेंद्र गुढ़ा

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस प्रदेश की सभी बहन-बेटी मेरी बहन-बेटियां हैं। मैं सभी को अपनी बहन से बढ़कर मानता हूं। हमारे वंशज तीन पीढ़ियों ने महिला सम्मान के लिए बहुत कुर्बानियाँ दी हैं। कांग्रेस के ज्यादातर मंत्री और विधायक बलात्कारी हैं। सभी मंत्री-विधायकों का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

राजेंद्र गुढ़ा बोले- मुझे लाल डायरी सदन में नहीं रखने दी

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- कांग्रेस विधायकों ने जिस तरह मेरे साथ मारपीट की है, वह सभी के लिये निंदनीय है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि यह डायरी कई राज खोलेगी। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जब तक लाल डायरी का राज सबके सामने नही आयेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Rajasthan News: गुढ़ा ने स्पीकर के सामने लहराई लाल डायरी, विधानसभा में हंगामा; देखें VIDEO
Surat Diamond Bourse: अमेरिका को पछाड़ गुजरात के डायमंड हब ने रचा इतिहास, 3000 करोड़ में बनी आलीशान बिल्डिंग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com