Rajasthan News: चुनाव जीतना जरूरी, किसी को मारना भी पड़े तो मार दो: नरेंद्र बुढानिया

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। कहीं बदजुबानी हो रही है तो कहीं मारने-मरने की बात की जा रही है।
Rajasthan News: चुनाव जीतना जरूरी, किसी को मारना भी पड़े तो मार दो: नरेंद्र बुढानिया

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेसियों के नित नए विवादित वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी विधायक फरियादी की पगड़ी उछालते नजर आ रहे हैं तो कभी कोई नेता बदजुबानी कर घटिया भाषा बोलता नजर आ रहा है। इसी बीच लाल डायरी का जिन्न भी कांग्रेस की फजीहत करा रहा है। इस बार तारानगरसे कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुढानिया का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चुनाव जीतने के लिए घटिया बात कहते नजर आ रहे हैं। बुढानिया कह रहे हैं कि चुनव जीतना जरूरी है, किसी को मारना भी पड़े तो मार दो।

किसी को मारना भी पड़े तो मार दो

दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार के अनुसार वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता बुढानिया कह रहे हैं कि "वो कहते हैं बड़ा आदमी आ गया। बड़ा कैसे आ गया, बताओ... झूठ बोलकर बड़ा होता है, जातियों को लड़ाने वाला बड़ा होता है या जेल जाने वाला बड़ा होता है तो मैं छोटा बनने को तैयार हूं। चुनाव में किसी को मारना भी पड़े तो मार डालो, चुनाव जीतना जरूरी है।" हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो एडिट कर वायरल किया गया है।

कांग्रेस विधायक ने पैरों से उछाली बुजुर्ग की पगड़ी

कुछ दिनों पहले कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधुड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ। चित्तौड़गढ़ के बेंगू से विधायक बिधूड़ी इस वीडियो में एक शख्स की पगड़ी को ठोकर मारते नजर आ रहे हैं। पीड़ित शख्स विधायक के समाज का ही एक फरियादी बताया जा रहा है, जिसकी विनती सुनने के बजाय नेताजी ने उसे बेइज्जत कर जमकर धमकाया। उसकी पगड़ी को ठोकर मारते हुए दूर उछालते नजर आ रहे हैं।

इन्होंने लगाया 40 करोड़ के सौदे का आरोप

पहले कांग्रेस की नेता अर्चना शर्मा के एक वीडियो से राजस्थान की सियासत में विवाद खड़ा किया। इस वीडियो में वह कथित तौर पर कह रही हैं कि पार्टी में एक 'प्रतिद्वंद्वी' ने उन्हें रोकने के लिए '40 करोड़ रुपये का सौदा' किया है। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा को टिकट का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वीडियो में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। वीडियो आने के बाद कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने शर्मा पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि अगर ये आरोप सिद्ध हो गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com