Rajasthan Election 2023: लाल डायरी के एक बार फिर से जारी हुए 4 पन्नों से राजनीति हलकों में भूचालसा आ गया है। सीएम गहलोत के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे से पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर कथित ‘लाल डायरी’ के 4 पेज रिलीज किए हैं। इसके एक पन्ने में कथित रूप से धर्मेंद्र राठौड़, वैभव गहलोत के एक फोन का भी जिक्र है। इसमें वैभव गहलोत ये कह रहे हैं- ‘पापा सरकार रिपीट नहीं कर पाएंगे ये लिखकर दे देता हूं.’
हालांकि ये कथित डायरी 2020 की है। ऐसा कहा जाता है कि ये डायरी ईडी की रेड के दौरान सोमदत्त अपार्टमेंट से गायब हो गई थी। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र राठौड़ ने ये लाल डायरी लिखी है। अभी जो पन्ने जारी किए गए हैं उसमें टोडाभीम से एमएलए पीआर मीणा का जिक्र है। जो पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कैंप में थे। बाद में ये धर्मेंद्र राठौड़ के पाले में आ गए थे।
पूर्व मंत्री एवं शिवसेना से उदयपुरवाटी प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया हैं कि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके लाडले बेटे वैभव गहलोत के काफी करीबी हैं। वे डायरी लिखने के शौकीन हैं। वे अपनी दैनिक क्रिया डायरी में लिखते थे। डायरी में सभी दैनिक हलचलों का भी जिक्र किया गया है।
पूर्व मंत्री गुढ़ा का दावा है कि साल 2020 में जयपुर के सोमदत्त अपार्टमेंट में ईडी की रेड पड़ी थी। तब धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत से मदद मांगी थी। उस वक्त मुख्यमंत्री गहलोत ने गुढ़ा को वहां भेजा था। गुढ़ा तब ये लाल डायरी ईडी की नजरों से बचाते हुए लाए थे।
इससे पहले भी पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी के कुछ पन्नों को मीडिया के सामने लेकर आए थे। दावा किया गया कि इन पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है। सीएम के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं।