RAJASTHAN: " सिर पर जूते " रख, दलित बुजुर्ग से मंगवायी माफ़ी ; देखें VIDEO

RAJASTHAN: पारसोली स्थानांतर्गत दुगार गांव के असामाजिक तत्वों की तरफ से एक बुजुर्ग व्यक्ति सालवी को बगड़ावत कथा के मामले में अपमानित करते हुए उसके सिर पर जूते की पोटली रखकर उनसे माफी मंगवा जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।
RAJASTHAN: " सिर पर जूते " रख, दलित बुजुर्ग से मंगवायी माफ़ी ; देखें VIDEO
RAJASTHAN: " सिर पर जूते " रख, दलित बुजुर्ग से मंगवायी माफ़ी ; देखें VIDEO
Updated on

RAJASTHAN: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक दलित बुजुर्ग से माफ़ी मंगवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। चित्तौड़गढ़ के बेगूं उपखंड के दूगार गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बगड़ावत कथा के मामले में कुछ लोगों द्वारा भीड़ में खड़ा कर उसके सर पर जूते रखवा कर माफी मंगवाने का वीडियो सामने आया है।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर दलित बहुजन समाज द्वारा विरोध करते हुए प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 7-8 नाम जद लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पारसोली स्थानांतर्गत दुगार गांव के असामाजिक तत्वों की तरफ से एक बुजुर्ग व्यक्ति सालवी को बगड़ावत कथा के मामले में अपमानित करते हुए उसके सिर पर जूते की पोटली रखकर उनसे माफी मंगवा जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

वीडियो सामने आने के बाद 20 पर FIR हुई है। बुजुर्ग पर 1100 का जुर्माना लगाया गया था। माफी मांगने का यह वीडियो 16 सितंबर का बताया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि गीत गाते समय बुजुर्ग ने अशोभनीय टिप्पणी की थी। ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो.....

RAJASTHAN: " सिर पर जूते " रख, दलित बुजुर्ग से मंगवायी माफ़ी ; देखें VIDEO
RAJASTHAN: रक्तदंतिका माता मंदिर में चोरी, पुजारी और सहायक घायल; देखें VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com