राजस्थान के छात्रों का हुआ ISRO में चयन, सीख रहें नई तकनीक

कॉलेज स्टूडेंट्स को किसी भी इंडस्ट्री में काम करने के लिया थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज होना भी बहुत जरूरी है। इसीलिए अपने फाइनल ईयर में ज़्यादातर स्टूडेंट्स इंटर्नशिप करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर के अधिकतर स्टूडेंट्स को इसरो के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
राजस्थान के छात्रों का हुआ ISRO में चयन, सीख रहें नई तकनीक
राजस्थान के छात्रों का हुआ ISRO में चयन, सीख रहें नई तकनीक

कॉलेज स्टूडेंट्स को किसी भी इंडस्ट्री में काम करने के लिया थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज होना भी बहुत जरूरी है।

इसीलिए अपने फाइनल ईयर में ज़्यादातर स्टूडेंट्स इंटर्नशिप करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जयपुर शहर के अधिकतर स्टूडेंट्स को इसरो के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

JECRC के 35 छात्रों का हुआ चयन

बता दें कि राजस्थान की JECRC यूनिवर्सिटी के 35 छात्रों का सिलेक्शन इसरो में इंटर्नशिप के लिए हुआ है जिसमे 33 स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस के,1 बीएससी फिजिक्स और 1 इंजीनियरिंग से है।

जहां यह सभी इंटर्न्स बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और जोधपुर के इसरो ऑफिस में अपने सीनियर्स के साथ रह कर असाइनमेंट पूरा करेंगे।

इसके साथ ही पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 4 स्टूडेंट्स का चयन मॉरीशस में इंटर्नशिप करने के लिए हुआ है।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की डीन डॉक्टर स्वाति गोखरू ने बताया कि होटल मैनेजमेंट के 4 छात्रों के अलावा आइजैक संस्थान ने भी 5 स्टूडेंट्स को कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में चुना है और वह जल्दी ही थाईलैंड और इजिप्ट जाएंगे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com