राजस्थान में एक बार फिर अभ्यर्थियों का मेला लगने वाला है। 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन किया जाएगा। दो दिन में ये परीक्षा 4 पारियों में आयोजित की जाएगी। इस बार हो रही परीक्षा में बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं। इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों पर सख्ती बरती जा रही है। इस बार मोबाइल, कैल्क्यूलेटर जैसै तमाम इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर बैन रहेगा। जूतों का सोल भी मोटा नहीं होना चाहिए साथ ही सभी तरह के आभूषण भी बैन होंगे। इस बार नकल रोकने के लिए जहां हर परीक्षा केंद्र में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। वहीं परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया जाएगा। ऐसे तमाम नियम इस बार बनाए गए हैं जो इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे -
23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में पूरे प्रदेश में लगभग 15.66 लाख अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं। इसके लिए प्रदेश में 1376 केन्द्र बनाए गए है। जयपुर में कुल 219 केन्द्र है जिन पर 3.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने आने वाले हैं। नकल पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने 10 फ्लाइंग स्कवॉड बनाए गए हैं।
किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान हैडफोन, बैग, किताबें ले जाने की अनुमति नहीं है।
सेंटर पर कैल्क्यूलेटर, घड़ी, मोबाइल जैसा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि मोटे सोल के जूते या चप्पल पहन कर ना जाए, परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रवेश पत्र में एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर ले जाना अनिवार्य होगा।
किसी भी तरह का आभूषण पहने होने से प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। चेन, ईयर रिंग, अंगूठी पहन कर ना जाएं।
आधी बांह की टी-शर्ट, कुर्ता और कुर्ती पहन कर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
किसी प्रकार का पर्स लेकर अभ्यर्थी केन्द्र पर न जाएं। अनुमति नहीं मिलेगी।
किसी भी प्रकार का दुपट्टा पहन कर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पारदर्शी पेन लेकर आना अनिवार्य है।
रोडवेज, सिटी बस, मेट्रो का सफर फ्री
अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज, सिटी बसों में भी फ्री सफर की राहत दी है। इसके तहत राजस्थान सीमा में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक रीट अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे। साथ ही 22 से 25 जुलाई तक अभ्यार्थी जयपुर मेट्रो में भी फ्री में सफर कर सकेंगे। वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख अभ्यर्थियों के लिए उनके नजदीकी स्टेशन से ट्रेन और बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।
रीट परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अगर किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो वह रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के नंबर 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं।