क्या 60 किलो चावल पूरे कर पाएगी केंद्र सरकार के मनसूबे को?

केंद्र सरकार के तरफ से जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर दे रही है। इसकी शुरुआत जयपुर में 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से कर दी गई है।
क्या 60 किलो चावल पूरे कर पाएगी केंद्र सरकार के मनसूबे को?
क्या 60 किलो चावल पूरे कर पाएगी केंद्र सरकार के मनसूबे को?

केंद्र सरकार के तरफ से जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर दे रही है।

इसकी शुरुआत जयपुर में 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से कर दी गई है, लेकिन इसी के साथ ही एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि एक क्षेत्र की आबादी को कवर करने के लिए मात्र 60 किलो चावल दिए जा रहे है। जोकि मात्र 12 लोगों में ही बिक गए।

चावल की बढ़ी डिमांड

चावल वितरण करने वाले एक पिकअप चालक ने बताया कि उन्हें एक दिन में 60 किलो चावल दिया गया था।

जो तकरीबन एक घंटे में पूरा चावल बिक गया। इसके बाद से लोगों के द्वारा लगातार चावल को लेकर डिमांड आ रही है। उन्होंने बताया कि अब चावल अगले ही दिन उपल्बध कराया जा सकेगा।

चावल को खरीदने के लिए ग्राहक को अपना नाम और मोबाइल नबंर नोट कराना होगा। इसके बाद चावल के साथ उनकी फोटो ली जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार के तरफ से सस्ते दामों पर प्याज, टमाटर, दाल, और आटा उपल्बध कराया जा रहा है। वहीं आज से सस्ते दामों पर चावल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये वैन जयपुर के रामबाग मोड़, गोविंदपुरा, झोटवाड़ा, इंडिया गेट, चौमूं, घाट गेट, हरमाडा, कनकपुरा, सोडाला, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, मालवीय नगर, सहकार भवन, निवारू, खातीपुरा, आरपीए, ब्रह्मपुरी, जगतपुरा और त्रिवेणी नगर के साथ ही अन्य जगह मौजूद रहेंगी। इसका समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगा।

क्या 60 किलो चावल पूरे कर पाएगी केंद्र सरकार के मनसूबे को?
लखावत तीसरी बार बने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com