RPSC Paper Leak: एसओजी ने खंगाला कटारा का घर, मिली अकूत संपत्ति; जानें क्या-क्या मिला?

RPSC Paper Leak: एसओजी की टीम ने आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर स्थित घर की तलाशी ली है। Since Independence पर देखें क्या कुछ मिला कटारा के यहां से?
RPSC Paper Leak: एसओजी ने खंगाला कटारा का घर, मिली अकूत संपत्ति; जानें क्या-क्या मिला?

RPSC Paper Leak: आरपीएससी पेपर लीक केस में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को रिमांड पर लेने के बाद एसओजी कटारा को डूंगरपुर जिले के सुभाष नगर स्थित उनके निवास पर लेकर पहुंची। जहां पर एसओजी ने करीब पौने 4 घंटे तक परिवार के साथ पूछताछ की। घर में तलाशी ली गई तो काफी नकदी, जेवरात और करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।

एसओजी की टीम चार गाड़ियों में आई और सीधा बाबूलाल कटारा समेत उसके घर के अंदर पहुंची। इसके बाद एसओजी की टीम ने उनके घर में अलमारियां समेत कई दस्तावेज खंगाले। वहीं इस दौरान घर के अंदर किसी को एंट्री नहीं दी गई। बरामदगी के बारे में एसओजी के अधिकारी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

4 घंटे चली जांच में मिली यह संपत्ति

एसओजी की टीम ने करीब पौने 4 घंटे तक बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के लोगों की मौजूदगी में जांच व पूछताछ की। सर्च में एसओजी को घर से 51 लाख 20 हजार रुपए कैश मिलने की बात सामने आई है। ये कैश पेपर लीक में मिले 60 लाख रुपए में से बची हुई राशि बताई जा रही है।

वहीं बाकी की रकम कहा खर्च की इस बारे में भी एसओजी पड़ताल कर रही है। इसके अलावा घर से 541 ग्राम सोने के जेवरात भी मिले है। वहीं डूंगरपुर, उदयपुर समेत अलग अलग जगहों पर खरीदी गई करोड़ों की जमीन जायदाद के कागजात भी मिले है। लेकिन एसओजी की ओर से इसका कोई खुलासा नहीं किया है।

घर से 4 बस्ते लेकर निकली टीम

रात करीब साढ़े 9 बजे के बाद एसओजी के अधिकारी एक एक करके 4 बस्ते लेकर बाहर आए और गाड़ियों में रखे। माना जा रहा है कि इन बस्तों में कई महत्वपूर्ण कागजात हैं। इसमें बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के संपत्ति के डॉक्यूमेंट और अन्य कागजात हो सकते हैं।

इसके बाद एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा को घर से बाहर निकालकर सीधे गाड़ी में बैठाया और रवाना हो गए। एसओजी के अधिकारियों की ओर से भी उनके घर पर की गई कार्रवाई के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

भांजे से सोने का कड़ा बरामद

एसओजी की ओर से बाबूलाल कटारा के भांजे विजय डामोर के घर भी तलाशी लेने की बात सामने आई है। जिसमें पेपर लीक के आरोपी शेर सिंह मीणा की ओर से दिया गया सोने का कड़ा भी एसओजी ने बरामद कर लिया है।

बेटे और दोस्त को ले गए 24 घंटे गुजरे

एसओजी की टीम बाबूलाल कटारा के बेटे डॉ। दीपेश और उसके दोस्त सरकारी शिक्षक गोतमलाल को लेकर गए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन दोनों को एसओजी कहा लेकर है इस बारे में अब तक एसओजी की ओर से खुलासा नहीं किया गया है।

वहीं गुरुवार को घर की तलाशी के दौरान भी एसओजी बाबूलाल कटारा और उनके भानजे विजय डामोर को लेकर आई थी। बाबूलाल कटारा को घर में ले जाकर तलाशी ली। जबकि भांजे को बाहर कार में ही पोने 4 घंटे तक बैठाए रखा।

RPSC Paper Leak: एसओजी ने खंगाला कटारा का घर, मिली अकूत संपत्ति; जानें क्या-क्या मिला?
RPSC Paper Leak Case: कटारा को 60 लाख, भांजे को मिला सोने का कड़ा; जानें SOG का खुलासा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com