Sachin Pilot Fast: वसुंधरा सरकार में 45 हजार करोड़ के कथित खान घोटाला की जांच नहीं कराने का आरोप लगा कर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। वे आज मंगलवार को शहीद स्मारक पर समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए। उधर, कांग्रेस इस मामले पर कहा चुकी है कि ऐसा कोई भी कदम पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा।
इस बीच सचिन पायलट के अनशन को लेकर तरह-तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं। पायलट के धरने को राजस्थान में तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं के रूप में भी देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी और आरएलपी से मिले साथ से यह संभावना और प्रबल होती है।
राजनीतिक जानकारों का एक धड़ा पायलट के कांग्रेस छोड़कर खुद की पार्टी बनाने की संभावना जता रहा है। उन संभावनाओं को इसलिए भी बल मिला है कि सचिन पायलट ने जिस तरह वसुंधरा राजे और BJP के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है उससे उनके तीसरे मोर्चें की तरफ रुझान की तरफ देखा जा रहा है।
इस बात के कयासों को इस बात से भी बल मिल रहा है कि आम आदमी पार्टी ने सचिन पायलट की इस लड़ाई में उनका समर्थन किया है। साथ ही राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक पार्टी (RLP) के चीफ हनुमान बेनीवाल ने सचिन को अलग दल बनाकर उनके साथ गठबंधन का आफर दिया है।
चर्चा यह भी है कि यदि सचिन पायलट अलग दल नहीं बनाते है तो वे आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे और आप पार्टी पायलट को सीएम दावेदार घोषित कर चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि हाल ही में जयपुर आए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट से मुलाकात हुई थी।
यहां Since Independence को वीडियो भी देखें...
इधर, धरनास्थल पर लगे पोस्टरों ने सियासी हलचल मचा दी है, क्योंकि यहां लगे पोस्टरों में राहुल-सोनिया से लेकर किसी भी कांग्रेसी नेता के फोटो नहीं है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट शाम तक कोई अलग पॉलिटिकल लाइन ले सकते हैं। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन किया है। आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने पायलट का समर्थन करते हुए प्रदेश की जनता से उनका साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में लिखा-पढ़ा नौजवान वसुंधरा गहलोत के गठबंधन को उजागर कर रहा है।
विनय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का अटूट गठबंधन है। आज अगर राजस्थान को किसी ने लूटा है, तो वो वसुंधरा और अशोक गहलोत का अटूट गठबंधन है।
राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रहे हैं राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक पार्टी (RLP) के चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि पायलट कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बनाएं और हमारे से गठबंधन कर चुलाव लड़े। पायलट के अलग पार्टी बनाने से राज्य में जबरदस्त मुकाबला होगा।