
Earthquake in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 4:09 से 4:23 के बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद डरे सहमे लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जयपुर में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 बताई जा रही है।
जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तीन जोरदार झटके महसूस किए गए। जिसके बाद राजधानी के डरे सहमे लोगों ने अपने घरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों ने कहा कि "हनुमान जी हमें ऐसे संकटों से जरूर सुरक्षित रखेंगे"।
भूकंप के झटकों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा 'जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। I hope you all are safe!'