Udaipur News: राजस्थान में अपराधी बेखौफ, उदयपुर में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीने; देखें Video
Udaipur Crime News: राजस्थान में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते। उदयपुर जिले के इंटीरियर मांडवा थाना क्षेत्र के छापरला गांव की घटना इसका एक उदाहरण है। यहां वांटेड हिस्ट्रीशीटर रणीया बम्बूरीय को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रणीया और उसके करीब 35 से 50 आदमियों घात लगाकर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस वालों पर पहले फायरिंग की गई, फिर उन पर चाकू, तलवारों से हमला किया गया। इसमें इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घयाल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने पुलिस की बंदूकें भी छीन ली।
यहां देखें Since Independence का वीडियो...
बीजेपी हमलावर, कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून का डर नहीं है। यही कारण है कि यहां अब खुलेआम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रदेश में कानून के रखवाले ही अपराधियों के समक्ष बेबस हो तो वहां की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।