Rajasthan: मरीज की जान से ये कैसा खिलवाड़! सिक्योरिटी गार्ड ने लिया गर्भवती का ब्लड सैंपल | WATCH VIDEO

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में आरबीएम अस्पताल में गर्भवती महिला का ब्लड सैंपल एक सिक्योरिटी गार्ड ने लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मरीज की जान से ये कैसा खिलवाड़!
मरीज की जान से ये कैसा खिलवाड़!image Credit - Since Independence

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में आरबीएम अस्पताल में गर्भवती महिला का ब्लड सैंपल एक सिक्योरिटी गार्ड ने लिया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो पास खड़ी नर्स ने कहा कि "इसे सब आता है।"

अनोखी बात ये है कि इसका वीडियो लीक होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन जांच पर चर्चा कर रहा है। अभी तक गार्ड और नर्स की पहचान नहीं हो पाई है।

गर्भवती महिला भरतपुर के ब्रज नगर कॉलोनी की रहने वाली है। गुरुवार सुबह 10 बजे वह अपने पति सोनू के साथ पास के सरकारी अस्पताल आरबीएम में उपचार के लिए गई थी।

गर्भवती महिला के पति 'सोनू' ने की मीडिया से बात

गर्भवती महिला के पति सोनू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे लैब में पहुंचते ही वहां सिक्योरिटी गार्ड आ गया और वह स्टूल पर सामने बैठ गया।

जब नर्स की जगह सिक्योरिटी गार्ड ब्लड सैंपल लेने लगा तो मैंने उसे ब्लड सैंपल लेने से इंकार कर दिया। सोनू ने कहा मैंने जब नर्स से पूछा कि आप सैंपल क्यों नहीं ले रहे हो।

इसके बाद वहां मौजूद नर्स ने कहा कि ये सब जनता है, काफी दिनों से यह ही ब्लड सैंपल ले रहा है। डरो मत यह ब्लड सैंपल ले लेगा।

मैंने नर्स की बात का विरोध किया और पूछा कि ये कैसे सैंपल ले लेगा। लेकिन वहां मौजूद नर्स नहीं मानी और सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लड सैंपल ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम का मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लैब में मौजूद एक व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड को बताया कि मैं वीडियो बना रहा हूं। इस पर वहां माैजूद नर्स और गार्ड बोले- वीडियो बन रहा है, तो बनाने दो।

मरीज की जान से ये कैसा खिलवाड़!
RAJASTHAN: बीजेपी इलेक्शन कमेटी में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, चुनाव प्रबंधन की कमान पंचारिया और केंद्रीय मंत्री मेघवाल को मेनिफेस्टो का जिम्मा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com