निजामुद्दीन मरकज धार्मिक समारोह पर बवाल, शुरू हुई धर्म की राजनीति

निजामुद्दीन मरकज का हिस्सा रहे 93 लोग कोरोना पॉजिटिव, 700 क्वांरटीन
निजामुद्दीन मरकज धार्मिक समारोह पर बवाल, शुरू हुई धर्म की राजनीति

न्यूज – कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे।

दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज की लापरवाही से देश में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है, अब तक जमात का हिस्सा रहे 93 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 दिल्ली के हैं।

जमात में शामिल 334 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 700 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया है. उधर बुधवार को सुबह 4 बजे तक मरकज से 2100 लोगों को बाहर निकाला गया है,

हालांकि मरकज ने दावा किया था कि अंदर सिर्फ एक हजार लोग ही है। अब देशभर में जमातियों की पहचान की जा रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 2000 लोगों की पहचान हो चुकी है, दिल्ली पुलिस ने भी मरकज आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

सोमवार शाम को मामले के खुलासे के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कि गए हैं। डीटीसी की बसों से लोगों को चेकअप के लिए अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। अब तक 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि मरकज में शामिल तेलंगाना के 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थय संगठन की टीम ने इलाके का दौरा किया है। पुलिस ने मरकज के मौलाना के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com