RBI ने NEFT ट्रांजेक्शन की सीमा 24 घंटे की..

बिजनेस या व्यक्तिगत स्तर पर किए वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए NEFT आज एक जरूरत बन गया है
RBI ने NEFT ट्रांजेक्शन की सीमा 24 घंटे की..

न्यूज – वर्तमान में ऑनलाइन लेन-देन के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी NEFT का इस्तेमाल व्यापक रूप से किया जाता है, छोटे से लेकर बड़े बिजनेस या व्यक्तिगत स्तर पर किए वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए NEFT एक जरूरत बन गया है,

लेकिन इसकी कुछ समय सीमाएं होने के कारण NEFT का इस्तेमाल सीमित रह जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए RBI ने NEFT का वर्किंग डेज 24 घंटे करने संबंधी बड़ा फैसला लिया है, जी हाँ, अब आप बैंक के वर्किंग डेज में जब चाहे तब NEFT के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

आज मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की आयोजित मीटिंग में RBI ने यह निर्णय लिया है, इस बैठक के बाद RBI गवर्नर ने बयान जारी कर बताया है कि NEFT का इस्तेमाल अब वर्किंग डेज यानी बैंक के कामकाजी वाले दिन में 24 घंटे हो सकेगा,

बताया जा रहा है कि RBI ने यह फैसला देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए लिया है, NEFT देश में बैंकों के जरिये फंड ट्रांसफर करने यानी एक से दूसरी जगह पैसे भेजने का सरल तरीका है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com