
साल में एक बार शिवरात्रि के दिन भक्तों के लिए खुलने वाला जयपुर में स्थिति राजपरिवार का प्राचीन एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर इस साल नहीं भी खोला जा रहा है। यह फैसला कोरोना को देखते हुए लिया गया है। एकलिंगेश्वर महादेव के दर्शन के लिए शिवरात्रि पर पहाड़ी से सड़क तक कतार लगती है। शिवरात्रि के दिन इस मंदिर के प्रति भक्तों में विशेष आकर्षण होता है। यहीं कारण रहा कि कई लोग जिन्हे मंदिर बंद होने की सुचना नहीं थी वो लोग सुबह चार बजे ही मंदिर पहुंच गए।
प्राचीन एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर में श्रध्दालुओं की खासी आस्था है। क्योंकि ये मंदिर साल में बस एक बार ही खूलता है हजारों की सख्या में श्रध्दालूओं का आना मंदिर के बाहर आना शुरू रहा यही कारण रहा है कि रात को ही पुलिस के जवानों को तनात कर दिया गया था।
गुलाबी नगरी जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित ताडकेश्व नाथ महादेव जी के मंदिर में सुबह 3 बजे से श्रध्दालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। मंदिर से तकरीबन 2 km दूर तक श्रध्दालुओं की लंबी कतार लग गई।
सुबह करीब चार बजे जब सड़के सुनी रहती है लेकिन आज महाशिवरात्री के कारण सुबह 3 बजे से ही कई मंदिर के पास स्थिति जगहो पर वाहनो की बड़ी सख्या में आवाजाही के कारण जाम की स्थिति बन गई है।