वैष्णो देवी के दर्शन के लिए राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा बस सर्विस, जानें क्या होगा बस का रुट

कोरोना काल में बंद हुई जयपुर-कटरा वाया दिल्ली बस सेवा फिर से चालू कर दी गयी है।
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा बस सर्विस, जानें क्या होगा बस का रुट

यशस्वनी शर्मा-

वैष्णो देवी के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर आयी है। राजस्थान रोडवेज ने भक्तों को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल में बंद हुई जयपुर-कटरा वाया दिल्ली बस सेवा फिर से चालू कर दी गयी है। बड़े लम्बे इंतज़ार के बाद यह सेवा शुरू की है इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह सेवा 6 जुलाई (बुधवार ) से शुरू होगी। जयपुर से कटरा एक्सप्रेस बस सेवा का किराया 1085 रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।

जयपुर-कटरा से दिल्ली मार्ग पर चलेगी बस

इस बस सेवा का लाभ जयपुर, दिल्ली, लुधियाना, जालंधर और जम्मू के यात्रियों को मिलेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह बस दिल्ली मार्ग पर चलायी गयी है। उन्होंने बताया की हर रोज एक बस सुबह 6:17 पर सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना होगी।

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा बस सर्विस, जानें क्या होगा बस का रुट
नहीं बनती मंदिर की छाया, जानें जगन्नाथ मंदिर से जुड़े अनोखे रहस्य

जानें बस का रुट

जयपुर से कटरा जाने वाली बस जयपुर से सुबह 6:17 बजे रवाना होगी। यह बस दोपहर में 1 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली, शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लुधियाना, रात 10 बजकर 10 मिनट पर जालन्धर, रात में तीन बजे जम्मू और सुबह 4 बजे कटरा पहुंचेगी।

वापसी में यह बस कटरा से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। जो दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर जम्मू, रात 9 बजकर 7 मिनट पर जालन्धर, देर रात 11 बजे लुधियाना, सुबह 4 बजे दिल्ली और फिर सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ट्रेन की लम्बी वेटिंग से मिलेगी राहत

कोरोना के बाद वैष्णो माता के दर्शन के लिए भक्तों को ट्रेन से जाना पड़ रहा था। लेकिन, ट्रेन की लंबी वेटिंग से वह परेशान थे। उन्हें दर्शन के लिए महीनों इंतजार भी करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा । इसके साथ ही तत्काल में जाने वाले यात्रियों को आसानी से बस में टिकट मिल पाएगी और वे दर्शन के लिए कटरा पहुंच सकेंगे।

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए राजस्थान रोडवेज ने शुरू की जयपुर-कटरा बस सर्विस, जानें क्या होगा बस का रुट
दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का विवादित बयान, नुपुर का सिर लानें वाले को देंगे अपना घर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com