आरएलडी नेता प्रशांत किशोर भाषण देते हुए भूले मर्यादा , सीएम योगी के लिए अपशब्दों का किया प्रयोग

आगरा के चहरवती में न्याय यात्रा के समापन पर रालोद नेता प्रशांत कन्नोजिया ने सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। स्तरहीन राजनीति के कारण रालोद नेता भूले राजनीति की गरिमा ।
PHOTO:livelaw.in
PHOTO:livelaw.in

आगरा के चहरवती में न्याय यात्रा के समापन पर रालोद नेता प्रशांत कन्नोजिया ने सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। स्तरहीन राजनीति के कारण रालोद नेता भूले राजनीति की गरिमा ।

प्रशांत कनौजिया कोई पहली मर्तबा ऐसी हरकत नहीं किये हैं इससे पहले भी उन पर कई विवादित बयानों के चलते मुकदमे दर्ज हुए हैं और जेल भी जा चुके हैं। हिन्दू धर्म के अपमान को लेकर भी उन पर मुकदमा दर्ज है।

मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर हुआ था सभा का आयोजन

यात्रा के समापन समारोह में रालोद के एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नोजिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। युवा विरोधी है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

प्रशांत कन्नोजिया ने कहा कि जिस तरह से आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है |उसी तरह अब राज्य में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार जिस तरह से आवारा पशुओं को आश्रय देने में नाकाम साबित हो रही है।

कहा चहारवती महाविद्यालय रहा है RLD के लिए हमेशा से शुभ

अकोला में चाहरवती महाविद्यालय हमेशा रालोद के लिए शुभ रहा है। इसलिए जयंत चौधरी रालोद की कमान संभालने के बाद चाहरवती से ब्रजभूमि से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं।

जनसभा में माननीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रालोद के एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नोजिया ने भी 7 अगस्त 2021 को सहारनपुर से शुरू हुई न्याय यात्रा का समापन किया।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को किरावली में आरएलडी की आशीर्वाद पथ बैठक है।

जिसमें रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आएंगे। सर्व समाज की ओर से जयंत चौधरी के आशीर्वाद के लिए मिनी छपरौली में यह बैठक होगी।

जाहिर सी बात है कि नेताजी ने खुद को चमकाने की कोशिश में इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि

जिस पार्टी का वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसी पार्टी से ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की खुली राजनीति की कसम खा रहे हैं। लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में सीएम योगी को निशाना बनाने के लिए बेचारे नेताजी खुद निशाने पर आ गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com