Road Safety World Series – वीरेंद्र सहवाग ने दिखाया जलवा चौके की झड़ी लगाकर दिलाई जीत

Road Safety World Series: वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारी से भारत लीजेंड्स ने पहले मैच में विंडीज लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया।
Road Safety World Series – वीरेंद्र सहवाग ने दिखाया जलवा चौके की झड़ी लगाकर दिलाई जीत

न्यूज़- Road Safety World Series: Virender Sehwag के तूफानी अर्द्धशतक (74 नाबाद) की मदद से भारत लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रारंभिक मैच में वेस्टइडीज लीजेंड्स पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। शिवनारायण चंद्रपॉल के अर्द्धशतक की मदद से विंडीज लीजेंड्स ने 8 विकेट पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत लीजेंड्स ने Virender Sehwag के अर्द्धशतक की मदद से 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर जीत हासिल की।

151 रनों के टारगेट का पीछा कर रहे भारत लीजेंड्स को वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंडुलकर ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में इन्होंने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। भारत लीजेंड्स को पहला झटका सुलेमान बेन ने दिया जब उन्होंने सचिन तेंडुलकर को विकेटकीपर रिडली जैकब्स के हाथों झिलवाया। मोहम्मद कैफ 14 रन बनाकर कार्ल हूपर के शिकार बने। हूपर ने इसके बाद मनप्रीत गोनी को भी चलता किया। सहवाग ने तूफानी बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। युवराज सिंह 10 रनों पर नाबाद रहे।

इससे पहले शिवनारायण चंद्रपॉल और डैरेन गंगा ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी करते हुए विंडीज लीजेंड्स को शानदार शुरुआत दिलाई। जहीर खान ने गंगा (32 रन, 5 चौके) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान ब्रायन लारा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 17 रन बनाकर इरफान पठान की गेंद पर विकेटकीपर समीर दिघे को कैच थमा बैठे।

इसके बाद प्रज्ञान ओझा ने डेंजा हयात (12) और कार्ल हूपर (2) को आउट कर विंडीज टीम को करारे झटके दिए। रिडली जैकब्स को जहीर ने पैवेलियन लौटाया।। चंद्रपॉल की अर्द्धशतकीय पारी का अंत मुनफ पटेल ने किया जब वे विकेटकीपर दिघे को कैच दे बैठे। उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com