IPL 2021 Match 16 RRvsRCB : आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया।
राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे।
इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इस सीज़न में आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरसीबी ने अपने शुरुआती लगातार चार मैच जीते हैं।
IPL 2021 Match 16 RRvsRCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिकल और विराट कोहली ने रिकॉर्ड 181 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
आरसीबी के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
पडिकल ने 52 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के निकले।
आईपीएल में यह पडिकल का पहला शतक है।
इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं।
वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदो में 72 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े।
इस दौरान कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए।
वह आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही।
सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सिराज ने आउट किया।
इसके बाद चौथे ओवर में 16 रनों के स्कोर पर मनन वोहरा भी आउट हो गए। उन्हें काइल जैमीसन ने अपना शिकार बनाया।
कप्तान संजू सैमसन ने आज डेविड मिलर को चार नंबर पर बुलाया। लेकिन मिलर आज खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उन्हें सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद संजू सैमसन भी 18 गेंदो में 21 रन बनाकर चलते बने। अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।
आठवें ओवर में सिर्फ 43 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद शिवम दूबे और रियान पराग ने राजस्थान को संकट से उबारा। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। पराग 16 गेंदो में चार चौको की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे शिवम दूबे भी चलते बने। दूबे ने 32 गेंदो में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े।
अंत में राहुल तेवतिया ने राजस्थान को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। तेवतिया ने 23 गेंदो में 40 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं क्रिस मॉरिस ने सात गेंदो में 10 रन बनाए।
वहीं बैंगलोर के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्षल पटेल ने भी 47 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।