सख्त लॉकडाउन में भी बदमाश बेखौफ: मकान की छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

जयपुर जिले के विराट नगर इलाके में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है
सख्त लॉकडाउन में भी बदमाश बेखौफ: मकान की छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

जयपुर जिले के विराट नगर इलाके में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। लेकिन हत्या में कौन शामिल था। वे नामजद नहीं हो सके है। अपराध में लगभग 10 से 12 लोगों के शामिल होने की आशंका है। वे तीन मोटरसाइकिलों और एक जीप में सवार होकर आए थे।

जयपुर जिले के विराट नगर इलाके में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक तेजपाल गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना विराट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड

नंबर 15 में गोनेडी की ढाणी में हुई। यहां रहने वाला तेजपाल गुर्जर सोमवार

की रात अपने घर में छत पर सो रहा था। रात करीब 10.30 बजे सशस्त्र

बदमाश वहां पहुंचे। वे घर में घुस गए और एक खिड़की तोड़कर सीधे घर की

छत पर पहुंच गए। जहाँ पर तेजपाल की फायरिंग कर हत्या कर दी और फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली। तब विराट नगर थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे।

इसके बाद कोटपूतली के एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां, कोटपूतली के सीओ सुरेंद्र सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

तेजपाल की पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला, पिता को धक्का देकर गिराया

जानकारी में पता चला कि जब आधा दर्जन से अधिक बदमाश घर में घुसे, तो तब चबूतरे पर सो रहे पिता की नींद खुल गई। बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद पत्नी बचाव में आई और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ में चोट लगी। वह अपने पति की जान बचाने के लिए चिल्लाई। लेकिन तब तक बदमाशों ने तेजपाल को गोली मार दी।

हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है तेजपाल

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि तेजपाल यादव भी हत्या के मुकदमे में जेल में बंद रह चुका है। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। ऐसे में पुलिस ने किसी अन्य गुट से रंजिश में हत्या की संभावना जताई है। बदमाशों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। शव को विराट नगर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि तेजपाल के कितनी गोली लगी है।

बड़ा सवाल- सख्त लॉकडाउन में कैसे गुजरी गाड़ियां

वारदात के बाद बड़ा सवाल उठता है कि जयपुर जिले में 10 मई से ही सख्त लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। एक गांव से दूसरे गांव में जाने पर भी प्रतिबंध है। इसके बावजूद बदमाशों अपनी जीप व मोटरसाईकिलों पर आकर हत्या करके भाग निकले। इससे जाहिर होता है कि रात्रि को कर्फ्यू के दौरान सख्ती से रोकटोक नहीं हो रही है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com