डेस्क न्यूज. इजरायल यहूदियों का वो देश जो टेक्नॉलजी में है सबसे आगे । देखिए- किन-किन क्षेत्रों में यहूदियों ने फैलाया है परचम । इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है इस धर्म को मानने वालों की दुनियाभर में कुल 1.4 करोड़ की आबादी है इसमें सें लगभग 84 लाख यहूदी अकेले इजरायल के निवासी हैं। इजरायल क्षेत्र के हिसाब से काफी छोटा देश है हमारे देश के एक छोटे से राज्य मिजोरम के बराबर माना जाता है ।
साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का ऐतिहासिक दौर गए थे । 2017 में ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे हुए थे । इजरायल डिफेंस टेक्नॉलजी के मामले में अव्वल देशों की श्रेणी में शामिल है। कुछ मामलों में तो इजरायल रूस और चीन से भी आगे है । डिफेंस और पानी की टेक्नॉलजी में इजरायल दुनिया के श्रेष्ठ देशों में से एक है।
दुनिया के स्टार्टअप देश के तौर पर सबसे मशहुर श्रेणी में है इसके साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर पर माना गया है । रूस , अमेरिका ,चीन की वायुसेना मे सबसे मजबूत और इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एंटी ऑपरेटिंग सिस्टम इजरायल में ही बने। साइबर सिक्योरिटी का मास्टर भी यहूदी है ।
सकता है
Like and Follow us on :