जोधपुर एम्स में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार लगातार जारी है, पिछले एक सप्ताह से संक्रमण का प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा है
जोधपुर एम्स में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
Updated on

न्यूज – राजस्थान के जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों का आज अर्धशतक लगा है, सीएमएचओ से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहर में 54 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, खास बात यह सामने आई कि जोधपुर एम्स का एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार लगातार जारी है, पिछले एक सप्ताह से संक्रमण का प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा है, शहर की तीन संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार, डीएमआरसी से 48 व एम्स अस्पताल से 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि शहर में तीन हजार टेस्ट किए गए थे।

जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों में एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है, जोधपुर एम्स में तैनात एक डॉक्टर की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, हालांकि डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स प्रसासन ने डॉक्टर को भर्ती कर लिया है।

जोधपुर शहर में प्रतापनगर बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आ रहा है, प्रतापनगर इलाके के आधा दर्जन कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को जारी सूची में सीएचबी में दो रातानाडा से एक व बासनी इलाके से तीन मरीज सामने आए हैं, बाकी के मरीज प्रतापनगर इलाके से सामने आए हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com