ईरान की मिसाइलों से ही क्रैश हुआ था विमान, ब्रिट्रिश पीएम और कनाडा के पीएम ने किया दावा

यूक्रेन एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें 176 लोगों की मौत हुई थी।
ईरान की मिसाइलों से ही क्रैश हुआ था विमान, ब्रिट्रिश पीएम और कनाडा के पीएम ने किया दावा

न्यूज – इन दिनों ईरान के किस्मत अच्छी नही है ना ही उसके दिन अच्छे चल रहे है। यही कारण है कि ईरान-अमेरिका के बीच जारी तनाव के बाद अब एक ओर आरोप ईरान पर लगा है। पहले शंका जताई जा रही थी कि ईरान की राजधानी तेहरान में जो विमान क्रैश हुआ था वो ईरान द्वारा अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी गई किसी मिसाइल से ही क्रैश हुआ है, लेकिन अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दावा किया है कि तेहरान एयरपोर्ट पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ईरान की ही मिसाइल से गिरा था।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें खुफिया सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान तेहरान से टेकऑफ करने के ठीक बाद किसी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से टकराकर गिरा था। ट्रूडो ने कहा- हो सकता है यह जानबूझकर न किया गया होलेकिन हमारे नागरिकों के कुछ सवाल हैं और उनका जवाब दिया जाना जरूरी है।

वही इग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा कि इस बात के कई सबूत हैं कि यूक्रेन एयरलाइन का विमान ईरान की एक सर्फेस-टू-एयर मिसाइल लगने से गिरा था। उन्होंने कहा, "हो सकता है कि यह गलती से हुआ हो। लेकिन ब्रिटेन लगातार सभी पक्षों से पश्चिमी एशिया में तनाव दूर करने की अपील करता है।

यूक्रेन एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें 176 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 63 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 82 ईरानी, 11 यूक्रेनी, 10 स्वीडन और जर्मनी-ब्रिटेन के 3-3 नागरिक भी मारे गए थे।

इससे पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक में आशंका जताई थी कि यूक्रेन का बोइंग-737 ईरानी मिसाइल लगने से ही गिरा है। इससे यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) ने भी तकनीकी खामी को मानने से साफ इनकार कर दिया था।

कनाडा और ब्रिटेन के इस इस दावे पर ईरान ने सबूत मांगे हैं। ईरानी सरकार ने कहा कि विमान से मिसाइल लगने की बात बेतुकी है, क्योंकि उस वक्त कई अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान उसी हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे थे। ऐसा लगता है यह सारी रिपोर्ट्स ईरान के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने के लिए है। जिन भी देशों के नागरिक प्लेन क्रैश में मारे गए, वे अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। हम बोइंग से अपील करते हैं कि वह ब्लैक बॉक्स की जांच के लिए आएं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com