कांग्रेस बोली -“Covaxin में गाय के बछड़े का खून”, बीजेपी ने कहा ‘भ्रम फैलाकर कांग्रेस बहुत बड़ा पाप कर रही’

कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक के आरटीआई के जवाब और कांग्रेस में डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया के समन्वयक गौरव पांधी के ट्वीट के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है।
 कांग्रेस बोली -“Covaxin में गाय के बछड़े का खून”, बीजेपी ने कहा ‘भ्रम फैलाकर कांग्रेस बहुत बड़ा पाप कर रही’
Updated on

(Cow Calf Blood in Covexin) : कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक के आरटीआई के जवाब और कांग्रेस में डिजिटल कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया के समन्वयक गौरव पांधी के ट्वीट के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है।

आरटीआई के जवाब में गौरव पांधी ने ट्वीट किया। जिसमें पांधी ने दावा किया कि एक नवजात बछड़े के सीरम का उपयोग COVID-19 वैक्सीन, Covaccine बनाने के लिए किया जाता है।

आरटीआई में जो जवाब आया है, उस पर सरकार और भारत बायोटेक जवाब दें – कांग्रेस

(Cow Calf Blood in Covexin) :  गौरव पांधी ने बताया कि वैक्सीन में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया गया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) ने विकास पाटनी नाम के एक व्यक्ति की आरटीआई पर यह जवाब दिया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि हम चाहते हैं कि आरटीआई में जो जवाब आया है, उस पर सरकार और भारत बायोटेक जवाब दें।

कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि यह टीका गाय के बछड़े को मारकर तैयार किया गया है।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पूरे मामले पर कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत में बनी कोवैक्सीन को लेकर फैलाया गया भ्रम बहुत बड़ा पाप है, उन्होंने आरोप लगाया कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम/रक्त होता है। कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि यह टीका गाय के बछड़े को मारकर तैयार किया गया है।

Covaxin खुराक में किसी सीरम का उपयोग नहीं किया है

वहीं, इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल वेरो कोशिकाओं के विकास के लिए किया जाता है, यह वैक्सीन बनाने में दशकों से इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है। लेकिन Covaxin खुराक में किसी सीरम का उपयोग नहीं किया जाता है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com