उन्नाव घटना से जूडे सभी केस यूपी से बाहर होगें ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट का बडा फैसला, सीबीआई से मांगी स्टेटस रिपोर्ट..
उन्नाव घटना से जूडे सभी केस यूपी से बाहर होगें ट्रांसफर
Updated on

डेस्क न्यूज – सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और यूपी के अफसरों से उन्नाव केस की पूरी जानकारी मांगी है गुरुवार को पीड़िता के साथ हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए मामले से जुड़े सभी केस यूपी से बाहर ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच अधिकारियों से उन्नाव केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को केस की स्टेटस रिपोर्ट के साथ दोपहर 12 बजे कोर्ट में पेश होने के लिए कोर्ट ने कहा है

मामले की अगली सुनवाई के लिए सॉलिसिटर जनरल और सीबीआई अधिकारी को मौजूद रहने का फरमान सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि यदि वह जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने की इच्छा रखते हैं तो वे बंद कमरे में भी उक्त मामले की सुनवाई कर सकते हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता द्वारा प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखी गयी चिट्ठी पर बुधवार को संज्ञान लिया। चिट्ठी नहीं मिलने पर सीजेआइ गोगोई ने नाराजगी जतायी और अपने सेक्रेटरी जनरल से एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है। जस्टिस गोगोई ने सेक्रेटरी जनरल से पूछा है कि 12 जुलाई को लिखी गयी चिट्ठी उनके सामने अब तक क्यों पेश नहीं की गयी? उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया में चल रही खबरों से इस चिट्ठी के बारे में जानकारी मिली है,

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, यह चिट्ठी अभी तक सामने नहीं आयी है, लेकिन समाचार पत्रों में ऐसे खबर प्रकाशित हुई है कि मानो मैंने इस चिट्ठी को पढ़ लिया है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है चीफ जस्टिस गुरुवार को यानी आज उन्नाव केस की सुनवाई करेंगे, आपको बता दें कि दुष्कर्म पीड़ित ने इस चिट्ठी में अपनी जान को खतरे की आशंका जतायी थी और कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया था।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com