न्यूज – कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैलता जा रहा। प्रत्येक देश इससे निपटने के लिए अलग-अलग तैयारियों में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी इस बीमारी से बचने के लिए नया तरीका खोज निकाला है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का कहना है, जो भी व्यक्ति बाहर से उनके देश में आया है, वो 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहे ताकि अगर किसी को कोरोना वायरस है तो यह अन्य लोगों में न फैले।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पीएम की यह योजना कितनी कामगर साबित होगी, यह तो बात में पता चलेगा मगर उनके देश के ही इंटरनेशनल क्रिकेटर एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने सवाल खड़ा कर दिया।
पीएम स्कॉट मॉरिसन के इस एलान के बाद वहां के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, सरकार यह कैसे पता लगाएगी कि बाहर से लौटे हर व्यक्ति ने सेल्फ आइसोलेशन किया है। इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने रिप्लाई किया, बिल्कुल यही मैं भी सोच रहा। तभी डेविड वार्नर ने भी इस बातचीत में अपनी राय रखी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने इसी ट्वीट पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए लिखा, यही नहीं उन उबर, टैक्सी, बस और ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स का क्या होगा, जिनके साथ ट्रैवल करके बाहर से आया व्यक्ति अपने घर पहुंचेगा। खैर फिंच और वार्नर के सवाल जायज हैं मगर पीएम मॉरिसन ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को बीच में रोक दिया गया है। न्यूजीलैंड की सरकार ने जैसे ही सीमा पर प्रतिबंध लगाया, इसी के साथ इस सीरीज को बीच में रद करना पड़ा। न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कहा था कि इस वायरस के प्रकोप को रोकने के प्रयास में रविवार की आधी रात से देश में प्रवेश करने वाले सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तुंरत अपने वतन लौटना होगा।