अब तक रोमांटिक कॉमेडी और टैबू सब्जेक्ट्स की फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) में नए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आयुष्मान इसमें वेटलिफ्टर के रोल में हैं। अब तक लीन थीन नजर आने वाले आयुष्मान इस फिल्म में भारी भरकम डोले शोले में नजर आएंगे।
डायरेक्टर अभिषेक कपूर के करीबियों ने कहा, "आयुष्मान ने मूल रूप से काफी मसल गेन किया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए तकरीबन 10 किलो वेट गेन किया है। साथ ही उन्होंने सिक्स पैक एब्स भी बनाए हैं। फिल्म में वेटलिफ्टर नजर आने के लिए उन्होंने असल में 150 किलो से ज्यादा का वेट लिफ्ट किया।"
सूत्रों ने कहा, "फिल्म में आयुष्मान का किरदार फ्री स्टाइल वेट लिफ्टिंग और फ्री स्टाइल रेसलिंग से जुड़ा हुआ है। इसके लिए आयुष्मान ने दोनों की बारीकियां सीखीं।
फिल्म में दोनों गेम ऑथेंटिक लगे, इसके लिए रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग के नेशनल लेवल के प्लेयर्स को कास्ट किया गया है।
आयुष्मान के वेट गेन का प्रॉसेस भी खासा दिलचस्प रहा। फिल्म के लिए अब्रॉड से डायटिशियन को प्रोडक्शन हाऊस ने हायर किया था। वो हर वक्त आयुष्मान के साथ ही रहा करता था।"
सूत्रों ने आगे कहा, "पूरी टीम ने फिल्म की कोविड काल में शूटिंग पूरी की थी। वो भी तब, जब कोविड का प्रकोप मौजूद था। ऐसे में मेकर्स ने जरा भी ढील नहीं बरती। उन्होंने चंडीगढ़ में ही इसका पूरा शूट किया था। वहीं शूटिंग के लिए एक पूरा फाइव स्टार होटल बुक कर लिया गया था। किसी भी फ्लोर पर आउटसाइडर तो दूर फैमिली के लोगों को भी आने की मनाही थी। साथ ही खुद आयुष्मान खुराना ने प्रोटोकॉल का पालन किया। शूट के पूरे 40 दिन में उन्होंने होमटाउन में रहते हुए भी घर का रुख नहीं किया था।"
दिलचस्प बात यह भी रही कि उन दिनों कोविड के चलते चंडीगढ़ को छोड़ देश के बाकी इलाकों में शूटिंग की परमिशन नहीं थी। मुंबई से शूटिंग के साजों सामान कम लाने पड़े थे। ज्यादातर लॉजिस्टिक चंडीगढ़ में ही मिल गए थे। बहुत कुछ आयुष्मान ने अपने स्थानीय संपर्क से मुहैया करवा दिए। क्रू मेंबर्स की टीम भी चंडीगढ़ से हायर की गई थी। चंडीगढ़ से मिले सपोर्ट और माहौल के चलते भी फिल्म का टाइटल फायनली 'चंडीगढ़ करे आशिकी' किया गया।
इधर, ताहिरा कश्यप ने भी अपने डायरेक्शन की पहली फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' की शूटिंग शुरू कर दी है। संयोग से आयुष्मान खुराना इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वो सेम टाइम पर अपनी एक और फिल्म 'डॉक्टर जी' की शूटिंग में बिजी हैं। ताहिरा की फिल्म चार अलग-अलग ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो अलग अलग एज ग्रुप की हैं। उनकी जिंदगी में क्या क्वर्की इश्यूज आते हैं, फिल्म उन्हें हैंडल करती है।