आजम खान को जेल…क्या पूरा हुआ योगी का बदला?

आजम खान के जेल जाने को लेकर 13 साल मामला तुल पकड़ रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ लोकसभा में रो रहे थे
आजम खान को जेल…क्या पूरा हुआ योगी का बदला?
Updated on

न्यूज – राजनीति का सबसे बडा केंद्र उत्तरप्रदेश में इन दिनों बडी हलचल मची है, लेकिन हो सकता है पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा और फिर दिल्ली हिंसा की वजह से ये सब आपको टीवी पर नहीं दिखाई दे रहा हो लेकिन यकिन मानिए अगर ये दो चीजे नहीं हुई होती तो मीडिया के पास आपको दिखाने का सिर्फ यही मुद्दा रहता…

यूपी की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले समाजवादी पाटी के नेता आजम खान और उसका परिवार इन दिनों जेल में है उन पर आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने गलत जन्मतिथि प्रमाणपत्र बनवाकर नामांकन पत्र में लगाया था। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने जनवरी 2019 में अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी से दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और इसके लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने शपथपत्र देकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखाई थी।

आजम खान के जेल जाने को लेकर 13 साल मामला तुल पकड़ रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ लोकसभा में रो रहे थे, कांग्रेस तो इसे योगी का बदला बता रही है, कांग्रेस के नेताओं का तो मानना है कि 2007 में योगी आदित्यनाथ को जेल भेजे जाने के पीछे आजम खान का ही हाथ था,  वर्ष 2007 में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यानाथ लोकसभा में फुट-फुटकर रोये थे, तब पूर्वांचल के कई हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा फैली थी, आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और उन्हें जान का खतरा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गोरखपुर जाते हुए उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जिस मामले में उन्हें सिर्फ 12 घंटे बंद रखा जा सकता था, उस मामले में 11 दिन जेल में रखा गया।

आजम खान के जेल जाने पर ने योगी आदित्यनाथ ने बिना आजम खान का नाम लिये कहा कि 'हम गंदगी को साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।'

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने के बावजूद आजम खान कोर्ट में नहीं आ रहे थे इस वजह से उनके खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके थे। आजम खान ने बुधवार को पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने तीनों को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी। रामपुर के एडीजी 6 कोर्ट ने यह आदेश जारी किया । तीनों फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट पहुंचे थे।

आजम खान पर फ्रॉड का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके अलावा भी गौहर विश्वविद्यालय के लिए गैरकानूनी रूप से जमीन हथियाने से लेकर अन्य कई फ्रॉड से संबंधित मामले उन पर दर्ज हैं। वे लंबे समय से राजनीति में हैं और समाजवादी पार्टी के टॉप नेताओं में गिने जाते है साथ ही पाटी का कोई भी फैसला उनकी राय के बिना नहीं होता ऐसे में पाटी में उनकी भूमिका कितनी निर्णायक है ये आप समझ सकते है आजम खान पर ये भी आरोप है कि उनकी पाटी जब उत्तरप्रदेश सरकार में थी तब सबसे ज्यादा फायदा आजम खान ने ही उठाया था।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com