लॉकडाउन में फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क, लुभावने ऑफर्स से बचें…

सोशल मीडिया पर रहे ज्यादा सतर्क,अनजान लोगों व लुभावने ऑफर से बचे
लॉकडाउन में फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क, लुभावने ऑफर्स से बचें…
Updated on

 न्यूज – अब जालसाजो ने लोगो को ठगने के लिये कोविड-19 का सहारा ले लिया है। श्रीगंगानगर पुलिस ने आमजन से सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वालों ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है।

श्रीगंगानगर एसपी श्री हेमन्त शर्मा ने बताया कि एक फेसबुक पेज Shiva wine shop is in Sri Ganganagar Rajasthan पर किसी भी ब्राण्ड की शराब की 30 मिनिट में होम डिलीवरी हेतु मैसेज टेग किया गया व एक मोबाईल नम्बर भी दिये गये। जिसमे शराब की डिलीवरी हेतु ऑनलाइन पेमेंट लिया जाता था। उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आने पर इसको चैक करवाया गया तो यह फेसबुक पेज फर्जी निकला, इनके द्वारा अब तक हिसार, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, उतर प्रदेश एवं उतराखण्ड के लोगों से ऑनलाईन धोखाधड़ी किया जाना ज्ञात हुआ।

श्री शर्मा ने बताया कि इसी के साथ-साथ वर्तमान में Covid-19 की आड में साईबर अपराधी कोरोना वायरस से मिलती जुलती जानकारी एवं शब्दावली का प्रयोग करते हुये Ransomware एवं Trojan Attack फैला सकते हैं । जिससे कम्पयूटर के कार्य करने की क्षमता एवं सन्धारित सूचनाऐं नष्ट हो सकती हैं। जिसके बचाव हेतु अनचाहे लिंक एवं ईमेल पर क्लिक न करें। अपने सिस्टम एवं एप्लीकेशनस को एन्टी वॉयरस के माध्यम से अपडेट रखें।

आजकल अपराधियों द्वारा फेसबुक आईडी हैक करके या नई क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसे की मांग फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से की जा रही है तथा फर्जी अकाउण्ट में जमा करवाने की ठगी की जा रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com